नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को करेंगे. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला गुरुवार को पीएम मोदी से मिलकर उन्हें नव निर्मित संसद भवन के उद्घाटन के लिए निमंत्रित किया.
लोकसभा सेक्रेटेरियट के बयान में कहा गया है कि नया संसद भवन (New Parliament Building) बन कर तैयार हो चुका है और यह आत्म निर्भर भारत की भावना का प्रतिनिधित्व करता है.
ये भी पढ़ें..
- BPSC 70th Combined Exam : बिहार में SDM, DSP बनने का सुनहरा मौका, BPSC ने निकाली 2027 पदों पर भर्ती, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल
- Jharkhand Assembly election 2024 : झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान, 2 चरणों में होगी वोटिंग, यहाँ देंखे पूरा शेड्यू’ल
- Bihar Assembly By-election : बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की बज गई बिगुल, 13 नवंबर को होगी वोटिंग
- RCP SINGH : RCP सिंह का भाजपा से मोह भंग, बनाएंगे अपनी पार्टी
हाईटेक सुविधाओ से लैस होगा नया संसद भवन
बीते मार्च में पीएम मोदी ने नई इमारत का दौरा किया था और निर्माण मज़दूरों से भी मुलाक़ात की थी. नए संसद भवन को अत्याधुनिक कहा जा रहा है जिसमें कार्यालयों और कांफ्रेंस रूम के लिए पर्याप्त जगह बनाई गई है. इसमें लाइब्रेरी, कमेटी रूम, भोजन कक्ष बने हैं और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. इसके अलावा इस इमारत में एक विशाल कॉन्स्टीट्यूशन हॉल और सांसदों के लिए लाउंज भी बनाए गए हैं.
इस इमारत में तीन गैलरियों को भी जगह दी गई है. एक गैलरी में टेक्सटाइल से संबंधित है. एक अन्य गैलरी में केंद्र शासित राज्यों समेत सभी राज्यों के प्रातिनिधिक ऐतिहासिक इमारतों को दर्शाया गया है. नई संसद में लोकसभा और राज्य सभा के मार्शल के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया गया है.