बिहार (Bihar Weather News) के कई जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो रही है तो कुछ जिलों में मौसम सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के उत्तरी हिस्से में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, दक्षिणी हिस्से में मौसम सामान्य रहेगा. 21 मई को पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना हैं.
मौसम विभाग (Bihar Weather News) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में एक्टिव है. वहीं, दूसरा विक्षोभ बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है. इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के 17 जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें..
- Bihar Rajya sabha ByElection : बिहार में राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 14 अगस्त से होगा नॉमिनेशन
- Patna Double Decker flyover : पटना में बहुत जल्द बनकर तैयार होने वाला है डबल डेकर फ्लाइओवर, बदल जाएगी राजधनी की तस्वीर
इन जिलों में आज हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने बिहार के 17 जिलों में तेज हवा, बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर और जमुई जिला शामिल हैं.
औरंगाबाद रहा सबसे गर्म
पिछले 24 घंटे में औरंगाबाद जिला सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही पटना का अधिकतम तापमान 37 डिग्री, नालंदा का 37.4 डिग्री, नवादा का 38.7 डिग्री, गया का 39.6 डिग्री, छपरा का 38.6 डिग्री, शेखपुरा का 38.7 डिग्री, भागलपुर का 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.