होमखेल/कूदBuxar के लाल ने किया कमाल, राष्ट्रीय मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट...

Buxar के लाल ने किया कमाल, राष्ट्रीय मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डिग्री की उपाधि प्राप्त कर पुरे बिहार का नाम किया रौशन

बक्सर, (Buxar) जिले के मार्शल आर्ट खिलाड़ी अश्वनी कुमार मौर्य ने राष्ट्रीय मार्शल आर्ट में बिहार का प्रतिनिधित्व कर ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डिग्री की उपाधि प्राप्त की हैं. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्क्वायड मार्शल आर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में यह 12 मई से 16 मई तक मनोहर पारिकर इनडोर स्टेडियम लवलीन गोवा में बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा एवं ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया था. जिसमें भारत के 30 राज्यों से कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

जिसमें बिहार, झारखंड, पंजाब-हरियाणा, तमिलनाडु, केरल, अंडमान निकोबार, बंगाल, असम के अलावा अन्य प्रदेशों के खिलाड़ियों ने अपना अपना प्रदर्शन दिखाया. बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए बक्सर (Buxar) के अश्वनी मौर्य ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबसे कठिन बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा को पास कर ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डिग्री की उपाधि प्राप्त की.

जिन्होंने जिले सहित पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. इस खेल के बारे में लोगों ने बताया कि इसमें जो खिलाड़ी लगभग 25 से 30 साल तक काफी प्रयास करते हैं.उसी खिलाड़ी को ही इसमें शामिल किया जाता है.

इनकी सफलता पर स्क्वायड मार्शल आर्ट फेडरेशन इंडिया के ग्रैंडमास्टर एमडी सेल्बम एल्बम, काशीनाथ सिंह, प्रवीण सिंह कुशवाहा, दुष्यंत सिंह सैनी, पर्यावरण संरक्षक विपिन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह, शिक्षक नेता डॉ सुरेंद्र सिंह के अलावा जिले भर के समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है .

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News