होमताजा खबरPatna के महावीर मंदिर की प्रतिदिन की आय 10 लाख रुपए: सवा...

Patna के महावीर मंदिर की प्रतिदिन की आय 10 लाख रुपए: सवा सौ एकड़ से अधिक जमीन, न्यास समिति के सचिव ने दी जानकारी

Patna के महावीर मंदिर का आमदनी 10 लाख रुपए प्रतिदिन की है. इसमें मंदिर के भेंटपात्रों से निकली चढ़ावे की राशि, कर्मकांड शुल्क, नैवेद्यम् की बचत राशि, स्वैच्छिक चंदे से प्राप्त राशि, मंदिर परिसर के विक्रय केंद्रों की बचत राशि और बैंक ब्याज शामिल हैं. इसमें अस्पतालों एवं अन्य संस्थाओं के आय-व्यय की राशि शामिल नहीं है.

इसकी जानकारी आज न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने दी है. बताया कि वर्तमान महावीर स्थान न्यास समिति के पास महावीर मंदिर का प्रबंधन मिलने के पहले इसकी अधिकतम आय पूरे साल में ग्यारह हजार दिखलायी जाती थी.

ये भी पढ़ें: बिहार के कोसी नदी पर बन रहे देश के सबसे बड़े सड़क पुल का हिस्सा गिरा, कई लोगों के घायल होने की खबर

मंदिर के पास सवा सौ एकड़ से अधिक जमीन

किशोर कुणाल ने बताया कि जब वर्तमान न्यास समिति ने कार्य प्रारंभ किया था, तब मंदिर परिसर के अलावा कोई जमीन नहीं थी. आज इस मंदिर के पास सवा सौ एकड़ से अधिक का भूखंड है. कमरिया के पास विराट रामायण मंदिर के लिए 7 से लेकर 12 लाख रुपए प्रति एकड़ का दर से सौ एकड़ जमीन खरीदी है. वहां का सरकारी रेट 80 लाख रुपए प्रति एकड़ है. इसके साथ ही राम जानकी पथ में पड़ने वाले भूखंड का मुआवजा चौगुने दाम पर मिलने वाला है.

पटना के बाहर 5 शहरों में हो रही मंदिर की स्थापना

किशोर कुणाल ने कहा कि हाजीपुर के प्रसिद्ध कोनहारा घाट पर एक भव्य मंदिर, इस्माइलपुर में नवीन आकर्षक राम जानकी मंदिर का निर्माण किया है. Patna महावीर मंदिर के प्रति अतिशय श्रद्धा भाव के कारण मुजफ्फरपुर के स्व. दिलीप साहू ने वहां के विशाल राम जानकी मंदिर, मनमोहन मंदिर और हनुमान मंदिर को वर्तमान महावीर मंदिर के नाम कर दिया और जीर्णोद्धार किया गया है.

इसी तरह गया के शैलेश कुमार सिन्हा ने गया कचहरी के पास स्थित माधवानंद मंदिर को भी महावीर मंदिर को सौंप दिया है. कोइलवर के पास सकड़डीह के रंजीत सिंह ने एक हनुमान मंदिर सौंपा है. उस जगह के पास सिक्स लेन मार्ग पर एक बीघा जमीन है, वहां भव्य शिव मंदिर बन रहा है.

किशोर कुणाल ने कहा कि विराट रामायण मंदिर और जानकी जन् स्थान मंदिर के साथ ही न्यास समिति द्वारा संचालित अस्पतालों एवं संस्थाओं पर आगे और जानकारी दी जाएगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News