40 दिन में दूसरी बार केजरीवाल से मिलने पर प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और RJD पर तंज करते हुए कहा कि आज नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं? इस पर ज्यादा बोलने का कोई मतलब नहीं है. आज से 5 साल पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे चंद्रबाबू नायडू वो इसी भूमिका में थे जिस भूमिका में आज नीतीश कुमार आने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें..
- Patna Double Decker flyover : पटना में बहुत जल्द बनकर तैयार होने वाला है डबल डेकर फ्लाइओवर, बदल जाएगी राजधनी की तस्वीर
- Bihar Rajya sabha ByElection : बिहार में राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 14 अगस्त से होगा नॉमिनेशन
आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू उस समय बहुमत की सरकार चल रहे थे जबकि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तो 42 विधायक के साथ आज लंगड़ी सरकार चला रहे हैं. चंद्रबाबू नायडू उस दौर में पूरे देश का दौरा करके विपक्ष को एकजुट कर रहे थे. इसका नतीजा ये हुआ कि आंध्र प्रदेश में उनके सांसद घटकर 3 हो गए, सिर्फ 23 विधायक जीतें और वे सत्ता से ही बाहर हो गए.
नीतीश कुमार को बिहार की चिंता करनी चाहिए
नीतीश कुमार का खुद का ठिकाना नहीं है, आज RJD का बिहार में जीरो एमपी है वो देश का प्रधानमंत्री तय कर रहा है. जिस पार्टी का खुद का ठिकाना नहीं है वो देश की दूसरी पार्टियों को इकट्ठा कर रहा है. नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल दौरे पर गए तो नीतीश कुमार से ये पूछना चाहिए कि क्या ममता बनर्जी कांग्रेस के साथ काम करने को तैयार है?
क्या नीतीश कुमार और लालू TMC को बिहार में 1 भी सीट देने को तैयार हैं? आज क्या नीतीश कुमार हमसे ज्यादा ममता बनर्जी को जानते हैं? पश्चिम बंगाल में नीतीश कुमार को पूछता कौन है. आप मेरी बातों को लिख कर रख लीजिए.