नई संसद (New Parliament) के इनॉगरेशन में अब 2 दिन बचे हैं, लेकिन इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं. सेंगोल (राजदंड) पर भाजपा के दावों को कांग्रेस ने झूठा बताया है. वही नई संसद के इनॉगरेशन के दिन ₹75 का सिक्का जारी किया जायेगा. जिसमे सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ तो दूसरी तरफ संसद की तस्वीर होगी. जिसके अगल-बगल में भारत और इंडिया लिखा होगा. इसके नीचे रुपए के चिन्ह के साथ 75 लिखा होगा.
सिक्के के दूसरी तरफ संसद (New Parliament) की तस्वीर होगी और उसके नीचे 2023 लिखा होगा. इस सिक्के को कोलकाता की टकसाल में ढाला गया है. हालांकि, सरकार ने अब तक सिक्के की फोटो जारी नहीं की है. इस मौके पर एक स्टाम्प भी लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें..
75 रुपए के सिक्के का डायमीटर 44 मिमी का होगा
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 75 रुपए का सिक्का गोल होगा. इसका डायमीटर 44 मिमी है इस सिक्के को 50% सिल्वर, 40% कॉपर, 5% निकल और 5% जिंक के मिक्सर से बनाया गया है. सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ होगा, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा.
बाईं ओर देवनागरी में भारत और दाईं ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा. नए सिक्के में रुपए का साइन होगा और लायन कैपिटल के नीचे 75 रुपए भी लिखा होगा. सिक्के की दूसरी साइड पर संसद परिसर की तस्वीर होगी. तस्वीर के ऊपर देवनागरी में संसद संकुल और नीचे अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा होगा.