होमताजा खबरNew Parliament : संसद भवन के इनोग्रेशन पर ₹75 का सिक्का होगा...

New Parliament : संसद भवन के इनोग्रेशन पर ₹75 का सिक्का होगा जारी, एक तरफ अशोक स्तंभ तो दूसरी तरफ संसद की होगी तस्वीर

नई संसद (New Parliament) के इनॉगरेशन में अब 2 दिन बचे हैं, लेकिन इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं. सेंगोल (राजदंड‌) पर भाजपा के दावों को कांग्रेस ने झूठा बताया है. वही नई संसद के इनॉगरेशन के दिन ₹75 का सिक्का जारी किया जायेगा. जिसमे सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ तो दूसरी तरफ संसद की तस्वीर होगी. जिसके अगल-बगल में भारत और इंडिया लिखा होगा. इसके नीचे रुपए के चिन्ह के साथ 75 लिखा होगा.

सिक्के के दूसरी तरफ संसद (New Parliament) की तस्वीर होगी और उसके नीचे 2023 लिखा होगा. इस सिक्के को कोलकाता की टकसाल में ढाला गया है. हालांकि, सरकार ने अब तक सिक्के की फोटो जारी नहीं की है. इस मौके पर एक स्टाम्प भी लॉन्च किया जाएगा.


ये भी पढ़ें..

Patna Double Decker flyover : पटना में बहुत जल्द बनकर तैयार होने वाला है डबल डेकर फ्लाइओवर, बदल जाएगी राजधनी की तस्वीर


75 रुपए के सिक्के का डायमीटर 44 मिमी का होगा

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 75 रुपए का सिक्का गोल होगा. इसका डायमीटर 44 मिमी है इस सिक्के को 50% सिल्वर, 40% कॉपर, 5% निकल और 5% जिंक के मिक्सर से बनाया गया है. सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ होगा, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा.

बाईं ओर देवनागरी में भारत और दाईं ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा. नए सिक्के में रुपए का साइन होगा और लायन कैपिटल के नीचे 75 रुपए भी लिखा होगा. सिक्के की दूसरी साइड पर संसद परिसर की तस्वीर होगी. तस्वीर के ऊपर देवनागरी में संसद संकुल और नीचे अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा होगा.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News