बिहार में एक बार फिर लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग (Bihar weather) ने आज प्रदेश के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में गुरुवार को मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान 12 से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ हवा चलने की संभावना है. पछुआ हवा चलने से बिहार के कई जिलों में तपिश बढ़ेगी.
9 जिलों में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट
मौसम विभाग (Bihar weather) ने प्रदेश के 9 जिलों में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया हैं. इसमें पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, नालंदा, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और मधेपुरा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें..
दिन का पारा 41-43 डिग्री, रात में 27 डिग्री तक पहुंचने के आसार: बिहार के अलग-अलग हिस्से में 4 जून तक हीट वेव का असर रहेगा. दिन का तापमान 41 से 43 डिग्री और रात में 27 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
इस दौरान 12 से 17 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. बता दें कि बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लू की वजह से लोगों की सेहत भी खराब हो रही है.
सबसे गर्म वाल्मीकि नगर: वहीं, बुधवार को राज्य के 21 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. पूर्णिया, अररिया, कटिहार, वाल्मीकि नगर और शेखपुरा में हीट वेव की स्थिति बनी रही. 42.4 डिग्री सेल्सियस के साथ वाल्मीकि नगर सबसे गर्म रहा.
वहीं, शेखपुरा का 42.2 डिग्री, भोजपुर का 41.9 डिग्री, पटना और औरंगाबाद का 41.8 डिग्री, भागलपुर का 41.7 डिग्री, गया का 41.6 डिग्री, पूर्णिया और नालंदा का 41.5 डिग्री, नवादा का 41.4 डिग्री, वैशाली का 41.3 डिग्री, रोहतास और सीवान का 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.