होममनोरंजनBhojpuri video: दर्शकों पर छाया खेसारी के नए गाने का खुमार: सैड...

Bhojpuri video: दर्शकों पर छाया खेसारी के नए गाने का खुमार: सैड सॉन्ग ‘जून में’ यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

द भारत: Bhojpuri video: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘जून में’ रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. गाने को रिलीज हुए दो दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी खेसारी के फैंस गाने पर प्यार लुटा रहे हैं. टी सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 4.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 220k लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी देंखे: Bhojpuri news: फाइनली खत्म हुवा खेसारी लाल और पवन सिंह का झगड़ा, रवि किशन ने कराई सुलह

ये भी देंखे: Bhojpuri Hit Gana: पावर स्टार-अक्षरा सिंह का सबसे रोमांटिक नंबर, देख! आज भी मचल उठता है फैंस का मन 

ये भी देंखे: रवि किशन और Anjana Singh ने बारिश में भीगते हुए किया रोमांस, देखकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

Bhojpuri video: इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस नेहा पाठक नजर आ रही हैं, उनकी किसी और से सगाई कर रही है, खेसारी बेवफाई से दुखी होकर ये गाना गा रहे हैं. गाने में खेसारी का एक-एक डांस मूव दर्शकों को भा रहा है. गाने की कहानी कुछ यूं है कि खेसारी ऐसे दीवाने की हैं जिसकी प्रेमिका की इंगेजमेंट होती है और प्रेमी यानी खेसारी देखते रह जाते हैं.

गाने में अभिनेता दिल टूटे आशिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

गाने में अभिनेता दिल टूटे आशिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड से कहते है कि ‘जा ए हरजाई. कर लेलू सगाई, लगले बारात तोहरा दुअरा पर आई, पियवा के संगवा अपना रहबू सूकून में, बेवफाई भरलबा तोहरा खून में, गली सून क के जइबो जून में’ वहीं, इस गाने के अंत में अभिनेत्री उन्हें समझाने आती हैं.

यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ है.

इस सैड सॉन्ग को खेसारीलाल यादव ने अपने खूबसूरत गीत और संगीत में पीरो कर पेश किया है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. खेसारी के साथ ‘जून में’ भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा पाठक नजर आ रही हैं. नेहा ने गाने में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया है. गाने के लिरिक्स विशाल भारती ने लिखे हैं. म्यूजिक मोनू सिन्हा हैं. निर्देशक आशीष सत्यार्थी हैं. गाने के बोल भले जून में हैं. यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News