India’s new jersey launched: टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है. स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर है. कंपनी ने ही वीडियो जारी करके तीनों फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग डिजाइन की जर्सी जारी की. टीम इंडिया 7 जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) में इसी जर्सी में नजर जाएगी.
पिछले ही महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एडिडास के साथ 2028 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हैं. इंडियन मेंस क्रिकेट टीम के अलावा एडिडास विमेंस सीनियर नेशनल क्रिकेट टीम, इंडिया ए, इंडिया बी और अंडर-19 मेंस और विमेंस क्रिकेट टीम की जर्सी को भी स्पॉन्सर करेगा.
India’s new jersey launched: टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम इंडिया डार्क ब्लू कॉलरलेस जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी. वहीं वनडे के लिए जर्सी में हल्के नील रंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कॉलर लगा है. वहीं, टेस्ट मैचों की जर्सी सफेद रंग की है. तीनों जर्सी के कंधे पर एडिडास की 3-3 पट्टियां बनीं हैं. इन जर्सियों को कश्मीर के डिजाइनर आकिब वानी ने डिजाइन किया है. वहीं, इस समय भारतीय क्रिकेट टीम का शर्ट स्पॉन्सर अनाउंस होना बाकी है.