इस वक़्त बिहार के खगड़िया (Khagaria News) से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बने पुल रविवार को गंगा नदी में गिर गया. पुल के चार पिलर पानी में इस कदर धरासाइ हो गए मानो किसी फिल्म का कोई दृश्य हो.
आपको बता दें कि यह पुल पिछले साल भी एक बार गिर चुका है. इसे एसपी सिंगला कंपनी की ओर से बनाया जा रहा है और इसका शिलान्यास 2014 में सीएम नीतीश कुमार ने किया था.
ये भी पढ़ें..
- Petrol Diesel Price Today : बिहार में सस्ता तो यूपी में महंगा, 10 जुलाई को बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम
- Jharkhand Politics News : हेमंत सोरेन की सरकार को 76 में से 45 मत मिले, विश्वास मत मिलने के बाद विपक्ष ने किया बहिष्कार
पुल का निर्माण 2015 से चल रहा है. इसकी लागत 1710.77 करोड़ रुपए है. एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी इसे बना रही है.
ये पुल अगुवानी और सुल्तानगंज घाट (भागलपुर जिला) के बीच बन रहा है. यह पुल बरौनी खगड़िया एनएच 31 और दक्षिण बिहार के मोकामा, लखीसराय, भागलपुर, मिर्जाचौकी एनएच 80 को जोड़ेगा.
बिहार के खगड़िया की ओर से 16 किलोमीटर और सुल्तानगंज की ओर से चार किलोमीटर लंबा एप्रोच रोड के जरिये उत्तर बिहार सीधे मिर्जा चौकी के रास्ते झारखंड से जुड़ जाएगा.
पुल बनने से खगड़िया से भागलपुर आने के लिए 90 किलोमीटर की दूरी की मात्र 30 किलोमीटर रह जाएगी.
CM नीतीश ने 8 साल पहले रखी थी आधारशिला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 फरवरी 2014 को खगड़िया जिले (Khagaria News) के परबत्ता में पुल निर्माण की आधारशिला रखी थी. इसके बाद 9 मार्च 2015 को पुल निर्माण का काम शुरू हुआ था. पुल की लंबाई 3.160 किलोमीटर है.