भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari lal Yadav) का नया गाना ‘हमार जिला’ आज रिलीज हुआ है. पटना के दानापुर के एक कम्युनिटी हॉल में उन्होंने लोगों के बीच अपने नए एल्बम का प्रमोशन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ जमकर ठुमके लगाए. कहा कि भोजपुरी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए बिहार में थिएटर और हॉल बढ़ने चाहिए.
खेसारीलाल यादव ने कहा कि मैं अपने काम को सर्वोपरि मानता हूं. इसलिए दिन-रात एक कर अपने फिल्म और गानों की मेकिंग में खुद को झोंक देता हूं. यही वजह है कि आज मैं एक बार फिर से आपने श्रोताओं के सामने एक नए धमाकेदार गाने के साथ खड़ा हूं.
उन्होंने कहा कि सिनेमा के माध्यम से भोजपुरी का भविष्य अच्छा हो सकता है. भोजपुरी में अश्लीलता के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया पर जो कुछ दिखाए जा रहे हैं, वह एक प्रचार प्रसार का बढ़िया माध्यम है.
नीतीश कुमार को मैं अपना चाचा मानता हूँ: खेसारीलाल यादव
उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसा पर उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद है. मरने वालों के प्रति संवेदना होनी चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद हमारे परिवार के तुल्य हैं और नीतीश कुमार को मैं चाचा के रूप में देखता हूं.
बता दें कि गाना ‘हमार जिला’ को खेसारीलाल यादव (Khesari lal Yadav) ने नेहा राज के साथ मिलकर गाया है. गाने का लिरिक्स विशाल भारती का है. म्यूजिक श्याम सुंदर (आदिशक्ति) का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं. निर्माता मनोज मिश्रा हैं. गाने में खेसारीलाल यादव के साथ कोमल सिंह नजर आई हैं.