लोकसभा चुनाव (Bihar News ) से होने वाली विपक्षी एकता की बैठक के लिए नई तारीख का ऐलान हो गया है. अब यह बैठक 23 जून को होगी. इसकी जानकारी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बुधवार को दी. उन्होंने कहा है कि 23 जून को पटना में ही इसकी बैठक होगी.
ललन सिंह ने बताया कि इसको लेकर सभी दलों के बीच सहमति बन गई है. कांग्रेस से राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बैठक को लेकर अपना समर्थन दे दिया है. बता दें कि पहले यह बैठक 12 जून को पटना के ज्ञान भवन में होने वाली थी.
ये भी पढ़ें..
- Nitish Kumar : नीतीश कुमार ने संजय झा पर जताया भरोसा, बनाए गए JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
- Nitish Kumar : JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, जाने कौन सा बड़ा फैसला लेने वाले हैं नीतीश?
- Nitish Kumar : नीतीश कुमार के इस फैसले पर टिकी है सबकी नजर, बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज
तेलंगाना सीएम केसीआर नहीं आएंगे
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ साथ स्टालिन, शरद पवार और डी राजा से भी सहमति मिल गई है.
बता दें कि विपक्षी एकता को लेकर सबसे पहले तेलंगाना सीएम केसीआर पटना पहुंचे थे और सीएम नीतीश और तेजस्वी से मुलाकात की थी, लेकिन अब वे खुद नहीं आ रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद तेजस्वी यादव (Bihar News) ने कहा कि सभी विपक्षी दल एक प्लेटफार्म पर आ रहे हैं. लोकतंत्र पर प्रहार किया जा रहा है. मुद्दे की बात नहीं हो रही है. तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है. देश में आज अघोषित आपातकाल की स्थिति है.