World Test Championship Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के पहले दिन ट्रैविस हेड के नाबाद 146 रन और स्टीव स्मिथ के नाबाद 95 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ख़िलाफ़ पहली पारी में तीन विकेट पर 327 रन बना लिए हैं.
दोनों क्रिकेटरों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 251 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
उस्मान ख्वाजा बिना कोई रन बनाए मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए. वॉर्नर 43 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने तो वहीं लबूशेंक 26 रन बनाकर मोहम्मद शामी की गेंद पर बोल्ड हो गए.
भारत इस मुक़ाबले में चार तेज़ गेंदबाज़ों और एक स्पिनर के साथ उतरा है.
World Test Championship Final: टीम में आर अश्विन की जगह पर रविंद्र जडेजा को तरज़ीह दी गई जबकि विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन की जगह श्रीकर भरत को मौक़ा दिया गया.