Grand Alliance: जीतन राम मांझी मंगलवार को अचानक वित्त मंत्री और सीएम नीतीश के नजदीकी विजय चौधरी के आवास पहुंचे. मांझी के साथ बेटे और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष सुमन भी थे. दोनों ने विजय चौधरी से लगभग आधे घंटे तक बात की.
मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने कहा है कि विजय चौधरी नीतीश कुमार के करीबी हैं. नीतीश कुमार ने कहा है कि मांझी की हर परेशानियों को विजय चौधरी देखेंगे. इसलिए अपनी परेशानी बताने गए थे.
महागठबंधन छोड़ बीजेपी के पाले में जाने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा है कि बीजेपी ऐसा चाहती है तो उनका शुक्रिया. अभी हम महागठबंधन के साथ हैं.
वही इस्तीफा देने के बाद संतोष सुमन ने कहा कि नीतीश कुमार हमारा अस्तित्व खत्म करना चाहते हैं. वे हमारी पार्टी HAM का विलय अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में करवाना चाहते हैं.
Grand Alliance: पार्टी बचाने के लिए हमने इस्तीफे का विकल्प चुना है. अभी हम सरकार से अलग हुए हैं, महागठबंधन से नहीं. महागठबंधन में रखना है या नहीं, यह लालू और नीतीश तय करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, मांझी के NDA में जाने की चर्चा तेज हो चुकी है.