Bihar के भागलपुर अंतर्गत सुल्तानगंज के गनगनिया गांव स्थित ससुराल से 31 जनवरी 2023 को रहस्यमय तरीके से गायब नवगछिया के ध्रुवगंज निवासी निशांत कुमार अचानक चार माह बाद नोएडा में मोमोज खाते मिले. इत्तेफाक से उनके उसी साले ने उन्हें देखा, जिसपर निशांत के अपहरण का आरोप लगा था.
ये भी पढ़ें: बिहार में बढ़ेगी ठंड, 26 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल!
नोएडा सेक्टर 50 में मोमोज दुकानदार बढ़ी दाढ़ी-मूंछ और मैले कपड़े में एक भिखारी जैसे दिखने वाले व्यक्ति को वहां से हटाने लगा था. यह देख संवेदना जगने पर साले ने दुकानदार को कहा कि खिला दो उसके पैसे हम दे देंगे. उस दौरान पूछने पर अपना नाम निशांत और पता ध्रुवगंज नवगछिया बताया तो साला सकते में आ गया.
जिस बहनोई के गायब होने पर पूरा परिवार परेशान है. दो परिवारों के संबंध में दरार आ चुकी थी, वह अचानक इस रूप में जिंदा मिल जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था. निशांत के शरीर की ऐसे हालत हो गई हो कि वह पहचान में ही नहीं आ रहा है. मोमोज खाने-खिलाने के बाद प्रणाम-पाती कर मामले की जानकारी घरवालों को मोबाइल से दी गई.
साले ने जीजा की तस्वीर खींच घर में भेजी
फिर सेक्टर 113 की बीट पुलिस के 100 नंबर पर डायल कर पुलिस गाड़ी बुलाई गई, जहां से जीजा निशांत को सेक्टर 113 थाने ले जाया गया. वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र सिंह को घटनाक्रम की जानकारी दी गई. पुलिस ने कहा कि चूंकि मामले में सुल्तानगंज थाने में केस दर्ज कराया जा चुका है. इसलिए उचित दस्तावेजी कार्रवाई बाद साले को ही जीजा सौंपकर सुल्तानगंज थाना जाने को कहा है.
फिरौती के लिए अपहरण कर लेने समेत कई गंभीर आरोप
सेक्टर 113 के पुलिस अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि बरामद निशांत कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से काफी कमजोर पड़ गए हैं. बीट की पुलिस टीम उन्हें वहां 15 दिनों से घूम-घूमकर मांग कर खाते देख रही थी. निशांत को उनके साले नोएडा में रहने वाले अन्य परिचितों की मदद से लेकर Bihar के भागलपुर के लिए रवाना हो गए हैं.
निशांत के गायब होने पर पूर्व बैंक अधिकारी पिता सच्चितानंद सिंह ने समधी नवीन सिंह और साले पर बेटे का फिरौती के लिए अपहरण कर लेने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने डीआइजी और एसएसपी को कानूनी कार्रवाई करने का आवेदन दिया था. मामले में एसएसपी ने एसआइटी का गठन कर रखा था.
दामाद के गायब होने से परेशान था परिवार
उधर, Bihar गनगनिया के प्रभावशाली नवीन सिंह और उनका परिवार दामाद के गायब होने से परेशान था. समधी सच्चितानंद सिंह के आरोप बाद परिवार की परेशानी और बढ़ गई. पुलिस भी लगातार घर पहुंचने लगी थी. अब निशांत के बरामद होने पर दोनों परिवार में सुलह की गुंजाइश बनने की संभावना बढ़ गई है.