Asia Cup date announced: एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप की तारीख़ों का एलान कर दिया है. टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. इसकी मेज़बानी श्रीलंका और पाकिस्तान मिलकर करेंगे. टूर्नामेंट के पहले चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाद के सभी नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.
🚨 JUST IN: The hosts and dates of the 2023 Asia Cup have been finalised 📰
Details 👇
— ICC (@ICC) June 15, 2023
पहले ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाना था लेकिन भारत पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं था. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) ने नाराज़गी भी जताई थी. टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा ले रही हैं.
ये भी पढ़ें: जगदेव बाबु का वो भाषण, जिसको देते ही चल गई धाय धाय गोलियां, शहादत दिवस पर विशेष
Asia Cup date announced: टूर्नामेंट में तीन-तीन टीमों के दो ग्रुप होंगे और हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर फ़ोर स्टेज में पहुंचेंगी.एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें होंगी और दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें होंगी. उसके बाद सुपर फ़ोर स्टेज की दो विजेता टीमें फ़ाइनल में भिड़ेंगी.