होमखेल/कूदAsia Cup date announced: भारत के पाकिस्तान जाने पर हुवा था विवाद:...

Asia Cup date announced: भारत के पाकिस्तान जाने पर हुवा था विवाद: जानिए किसको मिली टूर्नामेंट की मेजबानी

Asia Cup date announced: एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप की तारीख़ों का एलान कर दिया है. टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. इसकी मेज़बानी श्रीलंका और पाकिस्तान मिलकर करेंगे. टूर्नामेंट के पहले चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाद के सभी नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.

पहले ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाना था लेकिन भारत पाकिस्तान में खेलने को तैयार नहीं था. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) ने नाराज़गी भी जताई थी. टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

ये भी पढ़ें: जगदेव बाबु का वो भाषण, जिसको देते ही चल गई धाय धाय गोलियां, शहादत दिवस पर विशेष

Asia Cup date announced: टूर्नामेंट में तीन-तीन टीमों के दो ग्रुप होंगे और हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर फ़ोर स्टेज में पहुंचेंगी.एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमें होंगी और दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें होंगी. उसके बाद सुपर फ़ोर स्टेज की दो विजेता टीमें फ़ाइनल में भिड़ेंगी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News