बक्सर: बिहार में सोमवार से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 27 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, तीन जिलों के लिए सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट भी है. इसमें बक्सर, कैमूर और रोहतास जिले शामिल हैं. वही राज्य में गर्मी के कारण बीते चार दिनों में 26 लोगों की मौत हो चुकी है.
इस दौरान बक्सर जिले में जारी भीषण गर्मी, तेज धूप एवं लू के प्रकोप के कारण छात्र / छात्राओं के स्वास्थ्य पर संभावित जोखिम को देखते हुए जिला पदाधिकारी बक्सर के निदेशानुसार कक्षा I से XII तक कक्षा संचालित करने वाले सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में दिनांक 20.06.2023 तक शिक्षण कार्य संचालन पर रोक लगाई गई थी.
वर्तमान मे भी भीषण गर्मी, तेज धूप एवं लू का प्रकोप जारी है. ऐसी परिस्थिति में जिला पदाधिकारी बक्सर के निदेश के आलोक में दिनांक 24.06.2023 तक कक्षा से XII संचालित करने वाले सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य संचालन पर रोक लगाई जाती है. विद्यालयों में असैनिक कार्य तथा अन्य कार्य जारी रहेंगे.