विभाग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया, देर शाम बीपीएससी (Bihar Teacher News) ने भी पात्रता संशोधित कर दी. सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) का आयोजन केंद्र सरकार करती है जबकि बिहार टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (बीटेट) का आयोजन राज्य सरकार करती है.
सीटेट में सामान्य वर्ग की महिला जिन्हें न्यूनतम 82 अंक (55%) मिला होगा वे भी प्राइमरी तक के 79943 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगी. पहले इनके लिए न्यूनतम अंक 90 (60%) था. इसी तरह एससी, एसटी और दिव्यांग कोटि वाले वैसे सीटेट अभ्यर्थी जिन्हें 75 अंक (50%) हासिल हुए हों,
वे भी आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे. पहले इनके लिए न्यूनतम अंक 82 निर्धारित था. इस प्रावधान से लगभग 35 से 40 हजार अभ्यर्थी को शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. यहां बता दें कि बीपीएससी द्वारा 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती (Bihar Teacher News) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई है.
3 बार परीक्षा में हो सकेंगे शामिल
अधिकतम तीन बार शिक्षक बनने के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. एक से अधिक अध्यापक के पदों ( कक्षा 1-5, कक्षा 9-10 व कक्षा 11-12) के लिए आवेदन की स्थिति में शैक्षणिक योग्यता और उम्र के अनुसार संवर्ग की प्राथमिकता देते हुए एक ही ऑनलाइन आवेदन देना है.
ये भी पढ़ें…
50% सीट महिलाओं के लिए:
कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षक भर्ती में महिला अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत सीट रिजर्व होगी. पंचायत व नगर निकायों में नियोजित शिक्षकों के अधिकतम उम्र सीमा का बंधन नहीं है. जबकि टीईटी और एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमी में 10 वर्षों की छूट दी जाएगी. परीक्षा 19, 20, 26 और 27 अगस्त को होनी है.