Edge of Opposition Unity: पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज चेन्नई जाएंगे. वहां वे बिहार के सीएम नीतीश तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. इसलिए सीएम नीतीश उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे और बैठक में शामिल होने का न्योता देंगे.
हालांकि, दोनों नेताओं के बीच मुलाकात कब होगी इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. माना जा रहा है कि स्टालिन से मुलाकात के बाद वे आज रात ही पटना वापस लौट आएंगे. बता दें कि विपक्षी एकजुटता को लेकर नीतीश कुमार की यह दक्षिण भारत की पहली यात्रा है.
Edge of Opposition Unity: विपक्षी एकता की बैठक से पहले दोनों सीएम के बीच ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. महागठबंधन के नेता इसे विपक्षी एकता को मजबूत करने की कोशिश को एक अहम कड़ी मान रहें हैं. वहीं, बीजेपी इस बैठक को लेकर लगातार सवाल खड़ा कर रही है.