Varanasi Gold Rate: वाराणसी के सर्राफा बाजार में जुलाई महीने की शुरुआत सोने की तेजी और चांदी के गिरावट के साथ शुरू हुई. आज बाजार खुलने के साथ सोने के भाव में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली. जबकि चांदी 500 रुपये प्रति किलो टूटकर 74800 रुपये में बिक रही है. बताते चलें कि सोने-चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटती-बढ़ती रहती है.
कब कितना बढ़ा और घटा सोने का भाव
Varanasi Gold Rate: पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में 1 जुलाई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये की मामूली उछाल के बाद 54950 रुपये हो गई. इसके पहले 30 जून को इसका भाव 54850 रुपये था. वहीं 29 जून को इसकी कीमत 55050 रुपये थी. इसके पहले 28 जून को सोने का भाव 55350 रुपये था. 27 जून को भी सोने की यही कीमत थी. इसके पहले 26 जून को इसका रेट 55250 रुपये था.
ये भी पढ़ें:सहारा में फसा पैसा पाने के लिए गांव और दूरदराज के लोग ऐसे करे आवेदन!
ये है 24 कैरेट का भाव
24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत शनिवार को 58780 रुपये हो गई. इसके पहले शुक्रवार 30 जून को इसका भाव 58670 रुपये था. सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया अब वेडिंग सीजन समाप्त हो गया है. ऐसे में उम्मीद है कि आनेवाले समय में सोने-चांदी के कीमत में थोड़ी कमी आ सकती है.