लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज: बक्सर, लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार की सभी पार्टियाँ अपने अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई. इस दौरान रविवार को बक्सर के गोयल धर्मशाला में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने बैठक कर अपने संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की.
एनडीए गठबंधन की मजबूती
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह की अगुआई में आयोजित की गई. इस बैठक में पार्टी के जिला प्रभारी श्री तेज नारायण यादव भी इसा दौरान उपस्थित थे. उन्होंने पार्टी की सदस्यता की अभियान की शुरुआत की तथा पार्टी एवं एनडीए गठबंधन की मजबूती पर बल दिया.
जिला अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुवे पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने कई योजनाए भी बनाई. जिला अध्यक्ष ने बताया कि तैयारी हेतु पंचायत एवं बूथ स्तर तक की कमेटी बनाई जाएगी.
वही बैठक के दौरान पार्टी में नए सदस्यों के रूप में वकील राम एवं इंद्रजीत पासवान को शामिल कराया गया.
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज: बैठक में श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री भगवान पासवान, प्रखंड अध्यक्ष दीनानाथ राम, ब्रह्मपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रभान कुशवाहा, अध्यक्ष गुरुदेव कुशवाहा, सूर्य देव कुशवाहा, उमेश पासवान, मंटू पासवान, भोला पासवान, जयप्रकाश कुशवाहा, शिवजी सैनी, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.