टॉप टेन हिन्दी वेब सीरीज (Top ten hindi horror series) अमेजन प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज ‘अधूरा’ में हॉरर का वह डरावना पहलू नजर आने वाला है जिसकी शुरुआत राम गोपाल वर्मा ने कभी अपने सिनेमा में की. ये पहलू है डरावनी कहानियों में बच्चों और किशोरों के जरिये डर का माहौल रचना. इस सीरीज की कहानी ऊटी के एक स्कूल के इर्द-गिर्द घूमती है.7 जुलाई से प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने जा रही इस सीरीज से पहले भी ओटीटी पर कई डरावनी वेब सीरीज प्रसारित हो चुकी हैं.आइए जानते हैं, इनके बारे में.
घूल
वेब सीरीज ‘घूल’ में राधिका आप्टे ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस सीरीज की कहानी राधिका आप्टे के इर्द गिर्द घूमती है जो अपने देश द्रोही पिता को गिरफ्तार करवा देती है. पिता अपने नापाक मंसूबों में कामयाब होने के लिए एक जिन्न की मदद लेता है. इस सीरीज में राधिका आप्टे के अलावा मानव कौल और महेश बलराज की मुख्य भूमिकाएं हैं. पैट्रिक ग्राहम के निर्देशन में बनी यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: बिहार में बढ़ेगी ठंड, 26 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल!
भ्रम
वेब सीरीज ‘भ्रम’ एक साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज है. इस सीरीज में शिमला की पहाड़ियों की पृष्ठभूमि और हॉरर बैकग्राउंड म्यूजिक के बीच एक लड़की की जिंदगी की कहानी दिखाई गई है, जो एक हादसे के बाद अपना मानसिक संतुलन खो देती है. इस सीरीज में कल्कि केकलां, भूमिका चावला, संजय सूरी, एजाज खान, ओमकार कपूर और चंदन रॉय सान्याल की मुख्य भूमिकाएं हैं. संगीत सिवान के निर्देशन में बनी जी 5 पर मौजूद है.
टाइपराइटर
वेब सीरीज (Top ten Hindi Horror Series) ‘टाइपराइटर’ की कहानी एक विला पर आधारित है, जो कुछ साल पहले हुई एक रहस्यमयी मौत की वजह से हॉन्टेड बन चुका है. विला के पास पास रहने वाले तीन लोग इसका सच जानना चाहते हैं और इन्हीं तीन किरदारों के इर्द गिर्द सीरीज की कहानी बनी गई है. इस सीरीज में पलोमी घोष, समीरा आनंद, पलाश कांबले, मिखाइल गांधी, आर्यांश मालवीय, पूरब कोहली, समीर कोचर और कंवलजीत सिंह की मुख्य भूमिकाएं हैं. सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
बेताल
वेब सीरीज ‘बेताल’ की कहानी एक आदिवासी गांव की है. जहां पर एक पुराने टनल को खोदकर हाईवे से जोड़ना है लेकिन गांव वाले इसका विरोध करते हैं. जब स्पेशल फोर्स गांव को खाली कराने पहुंच जाती है, तो गांव की एक आदिवासी महिला बंदूक लेकर इसे रोकने के लिए खड़ी हो जाती हैं. गांव वाले स्पेशल फोर्स को सावधान करते हैं कि टनल में शैतान है. इस सीरीज में विराज कुमार, कृतिका सेंगर, तनुश्री दत्ता, मिताली नाग, सारा खान की मुख्य भूमिकाएं हैं. गोविंद अग्रवाल के निर्देशन में बनी यह सीरीज जी 5 पर उपलब्ध है.
बू सबकी फटेगी
ऑल्ट बालाजी की सीरीज ‘बू सबकी फटेगी’ की कहानी एक वीरान रिसॉर्ट के इर्द -गिर्द घूमती है. जहां पर एक -एक करके सबकी मृत्यु होने लगती है. यह एक कॉमेडी हॉरर सीरीज है जिसमें तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक, मल्लिका शेरावत, संजय मिश्रा, शेफाली जरीवाला, कृष्णा अभिषेक, अश्विनी कालसेकर, किकू शारदा, मुकेश तिवारी, विपुल रॉय, सबा सौदागर की मुख्य भूमिकाएं हैं. इस सीरीज का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. सीरीज को लोगों ने खास पसंद नहीं किया और बताते हैं कि इसी सीरीज के बाद से आल्ट बालाजी की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी.
द लास्ट ऑवर
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘द लास्ट ऑवर’ की कहानी एक तांत्रिक के इर्द गिर्द घूमती है, जिसके पास ऐसी अलौकिक शक्ति होती है जिसके जरिए मृतकों की आत्मा से बात कर सकता है। अमित कुमार ने इस सीरीज का निर्देशन किया है. इसमें संजय कपूर, करमा तकापा, शायली क्रिशेन, रॉबिन तमांग, मंदाकिनी गोस्वामी, शहाना गोस्वामी और राइमा सेन की मुख्य भूमिकाएं हैं.
शॉकर्स
डिज्नी प्लस हॉट स्टार की वेब सीरीज ‘शॉकर्स’ के छह एपिसोड की कहानी में एक एपिसोड की कहानी ‘द गुड वाइफ’ में दिया मिर्जा ने काम किया था. इस सीरीज में खून से लथपथ पैरों के निशान से लेकर मृतकों के वापस आने तक, कई दिल दहला देने वाले डरावने दृश्य हैं. फारुक कबीर के निर्देशन में बनी इस सीरीज में दिया मिर्जा के अलावा अमायरा दस्तूर, जिम सर्भ, कल्कि कोचलिन की मुख्य भूमिकाएं हैं.
शैतान की हवेली
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘शैतान की हवेली’ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान होने वाली घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। जैसे ही शूटिंग शुरू होती है तो सेट पर भयानक घटनाएं घटने लगती हैं. धीरे-धीरे उन्हें एहसास होता है कि जिस हवेली में वे शूटिंग कर रहे हैं उसका एक लंबा और भयानक अतीत है और उनकी उपस्थिति ने इसे फिर से जीवंत कर दिया है. अजय सिंह के निर्देशन में बनी इस सीरीज में वरुण ठाकुर, भूपेश सिंह, हरिमन सिंह और कंचन पगारे की मुख्य भूमिकाएं हैं.
भूतियापा
वेब सीरीज (Top ten Hindi Horror Series) ‘भूतियापा’ की कहानी एक भूतहा घर के इर्द – गिर्द घूमती है. भूतिया घर के बारे में लोगों को तब पता चलता है जब कुछ लोग उस घर में रहने के लिए आते हैं. बाद में पता चलता है कि कुछ समय पहले एक विवाहित महिला के साथ बलात्कार करके उस घर में मार दिया गया था. उस घर से भूत भगाने एकमात्र तरीका है कि उसी तरह की घटना को फिर से दोहराया जाए. इस सीरीज में राखी शर्मा, महिमा गुप्ता, सुप्रिया, अशरफ सैफी, अराम खान, दीपक चौहान की मुख्य भूमिकाएं हैं.