होममनोरंजनRomance with Nirahua: सड़क पर निरहुआ संग रोमांस करते दिखीं आम्रपाली, बाहों...

Romance with Nirahua: सड़क पर निरहुआ संग रोमांस करते दिखीं आम्रपाली, बाहों में बाहें डाले दोनों ने माहौल किया गरम!

Romance with Nirahua: भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार व सांसद दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Nirahua) निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की मच अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘कलाकंद’ (Kalakand Movie) का रोमांटिक गाना ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जब से’ ऑडियंस के बीच आ चुका है.


ये भी पढ़ें: PACL Scam News: पर्लस ग्रुप ने किस तरह छह करोड़ लोगों को लगाया 60,000 करोड़ का चूना, पर्ल ग्रुप का जानिए फर्जीवाड़ा


इसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख जा सकता है, जिसमें दर्शकों को एक अलग मनोरंजन की फील होगी. एक बार फिर से दर्शक निरहुआ और अम्रपाली की जोड़ी देखकर काफी खुश हो गए हैं. आम्रपाली निरहुआ से कहती है कि निरहुआ और आम्रपाली पर कलाकंद का वीडियो बहुत शानदार फिल्माया गया है.

गाने की वीडियो में जहां निरहुआ ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस में बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं वहीं ब्लैक साड़ी में आम्रपाली कयामत ढा रही हैं. गाने गोरखपुर के खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है. गाने के वीडियो में आम्रपाली निरहुआ से कहती है कि ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जबसे, मनवा बेआकुल भईल बा तब से…

यही रोमांटिक (Romance with Nirahua) बोल निरहुआ भी आम्रपाली की आंखों झाँकते हुए दोहराते रहे हैं. फिर आम्रपाली कहती हैं कि ‘सपने में डूबल बानी, हम नईखे जागल’ तो आगे की लाइन निरहुआ बोलते हैं ‘कुछ त भईल बा खबर नईखे लागल’… ‘वाकई यह गाना देखने और सुनने में बहुत ही प्यारा लग रहा है. एक बार आप भी देखिए यह सॉन्ग.

नजरिया नजरिया से मिलल बा जब से

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी रिलीज हुआ फ़िल्म कलाकंद का ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जब से’ गाने को गाया है सिंगर सुगम सिंह, शिल्पी राज हैं. इसके गीतकार तरूण पांडेय, संगीतकार आर्या शर्मा हैं. आपको बता दें कि  फिल्म ‘कलाकंद’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से यू/ए सर्टिफिकेट मिल चुका है. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है, जिसे काफी सराहना मिली है और काफी पसंद भी किया गया है.

बता दें कि फिल्म का नाम जितना यूनिक है उतनी ही यूनिक इसकी कहानी है. क्योंकि दर्शकों को फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और लव ट्राइएंगल देखने को मिलने वाला है. वहीं फिल्म में कई ऐसी घटनाएं है जो दर्शकों को कभी हंसने पर तो कभी रोने पर मजबूर कर देंगी, लेकिन इस बात की गारंटी है कि आप फिल्म को एक पल के लिए भी देखना बंद नहीं करेंगे. फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। बता दें कि यह एक पारिवारिक फिल्म होगी, जिसमें इमोशन, मस्ती और कॉमेडी सबकुछ देखने को मिलेगा.

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई हैं शूटिंग

वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी के बैनर तले बनी ‘कलाकंद’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं. वही कलाकंद’ की कहानीकार और निर्देशक संतोष मिश्रा हैं. फिल्म का दिल को छू लेने वाला संगीत आर्य शर्मा ने तैयार किया हैं. फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे के साथ नीलम गिरी, सुशील सिंह, संजय पांडेय, रीना रानी, संजीव मिश्रा, रचना यादव, अखिलेश शुक्ला, सुन्नी शर्मा और संतोष पहलवान मुख्य भूमिका में हैं. इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई हैं, जिसमें सोनभद्र के आम जनता का भी भरपूर सहयोग मिला है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News