होममनोरंजनBhojpuri Super Star: रितेश पांडेय का 'चाँद बेवफा निकल गया: इस...

Bhojpuri Super Star: रितेश पांडेय का ‘चाँद बेवफा निकल गया: इस अभिनेत्री की याद में फूट- फूट कर रोए अभिनेता

Bhojpuri Super Star: भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय का ‘चाँद बेवफ़ा निकल गया’ ये हम नहीं खुद रितेश पांडेय कह रहे हैं और फूट – फूट कर रोते भी नजर आए हैं. यानि रितेश पांडेय को उनके प्यार से धोखा मिला, जिसका जिक्र उन्होंने अपने गाने के माध्यम से रोते हुए किया है. दरअसल यह पूरा मसला उनके न्यू रिलीज गाना ‘चाँद बेवफ़ा निकल गया’ का है, जो एक दर्द भरा भोजपुरी गाना है. इस सॉन्ग में रितेश पांडेय का दर्द छलक के सुर, साज और धुन के माध्यम से साफ झलक रहा रहा है. यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और देखते ही देखते वायरल हो गया है.

ये भी पढ़ें: MNP Rules: मोबाइल नंबर पोर्ट करना अब नहीं रहा आसान, ट्राई ने बना दिए सख्त नियम

गाना ‘चांद बेवफ़ा निकल गया’ को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि प्रेम में वफ़ाई और बेवफाई अमूमन देखने को मिलती है, जिसमें वफ़ा से ज्यादा बेवफाई के चर्चे होते हैं. बेवफाई का शिकार जो भी होता है, उसकी हालत कैसी हो जाती है. और दुख तब और ज्यादा होता है, जब आपका जानने वाला ही आपके प्रेम को आपसे छीन ले.

उन्होंने कहा कि

यह इस गाने में ऑडियन्स को देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बचपन से लेकर आज तक बहुत सारे दर्द भरे गाने सुने. उसके बाद कई गाने भी गाए हैं। लेकिन यह गाना मेरे दिल के करीब है. मुझे इस गाने के म्यूजिक वीडियो को करते समय मेरा दिल रो रहा था. गाने के एक एक शब्द बेहद खास हैं और मैं सबों से यही आग्रह करूंगा कि आप इस गाने को जरूर देखें और इसे बड़ा बनाएं.

गाने को लेकर सारेगामा हम भोजपुरी की ओर से दावा किया गया है कि गाना ‘चांद बेवफ़ा निकल गया’ सबों के दिलों के तार को हरकत में ला देगा. गाने में जो दर्द है कहीं ना कहीं हर कोई अपनी लाइफ में कभी न कभी महसूस जरूर किया होगा. वहीं, आज कल ऐसी कई घटनाएं आ रही है, जो लोग इस गाने को देख कर कम से कम बेवफाई की पीड़ा को महसूस कर पाएं. बांकी गाना मद मस्त है.

Bhojpuri Super Star: इसके म्यूजिक वीडियो में श्वेता महरा और रितेश पांडेय की केमेस्ट्री लाजवाब है. गीतकार मांजी मीता और संगीतकार आशीष वर्मा हैं. टीम संजू, वीडियो डायरेक्टर संजय चौरसिया और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं. डीओपी महेश वेंकट, एडिटर लवकेश विश्वकर्मा, डीआई रोहित सिंह और प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News