द भारत: Bihar News: 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में दो दिन शेष बचे हुए थे. इससे पहले ही आवेदन की आखिरी तिथि 3 दिनों के लिए बढ़ाई गई है.
आवेदन की आखिरी तिथि अब 15 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई थी. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर इसको लेकर के जानकारी दी है. आयोग की ओर से जल्द ही इस को लेकर के अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
आपको बता दे कि BPSC द्वारा डोमिसाइल नीति को खत्म किया गया है. इसके बाद आवेदन का लोड बढ़ा तो सर्वर डाउन हो गया था. पिछले 2 दिनों से अभ्यर्थियों को आवेदन करने में परेशानी हो रही थी. बीपीएससी को भी इस संबंध में शिकायत मिल मिली थी, और अब आयोग द्वारा तिथि बढ़ाकर 15 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है.
24 से 27 अगस्त तक होगी परीक्षा
Bihar News: शिक्षक भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा 24, 25, 26 और 27 अगस्त को दो पाली होगी. कक्षा 1 से 5, कक्षा 9 और 10 और 11 व 12 के शिक्षक के लिए अलग-अलग परीक्षा होगी. संबंधित विषय में अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन होगा.