द भारत: IND vs WI Live Streaming: भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी. टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है.
वहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं. भारतीय टीम पहले टेस्ट सीरीज से शुरुआत करेगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 12 से 16 जुलाई के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा. यह मुकाबला डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला जाएगा.
IND vs WI Live Streaming: भारत डोमिनिका में 13 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेलेगा. पिछली बार 2011 में इस मैदान पर मुकाबला ड्रॉ छूटा था. टीम इंडिया यहां अब तक एक ही मैच खेल पाई है. यह उसका दूसरा टेस्ट होगा. भारत वेस्टइंडीज में 2002 से एक भी टेस्ट नहीं हारा है. वह इस क्रम को जारी रखने उतरेगा. टीम इंडिया को वेस्टइंडीज में पिछली हार 2002 में मिली थी. उसके बाद से टीम इंडिया ने छह टेस्ट जीते और सात ड्रॉ रहे.
ये भी पढ़े: Asia Cup को लेकर पाकिस्तान को झुकना ही पड़ा : अब एक ही वेन्यू पर भारत-पाक के होंगे 3 मैच
अब जानिए भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट कब और कहाँ होगा
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई के बीच होगा. भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला जाएगा. भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन.
रिजर्व: टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट.