होमबाजार/भावGold price today: सोने के दाम में उछाल, चांदी भी हुई महंगी:...

Gold price today: सोने के दाम में उछाल, चांदी भी हुई महंगी: जानिए क्या चल रहे हैं रेट

द भारत: Gold price today: वायदा बाजार में आज सोने एवं चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली. मांग में इजाफे की वजह से गोल्ड एवं सिल्वर रेट में ये तेजी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 40 रुपये यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 59,228 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव (Gold Price) 59,188 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव

इस साल अक्टूबर में डिलीवरी वाले सोने में 76 रुपये यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 59,675 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रहा था. इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 59,599 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.


ये भी पढ़े: Gold price today: सोना खरीदने में कि देर तो पड़ जाएगा पछताना, गोल्ड-सिल्वर के रेट में हुआ है ये बड़ा बदलाव, देखें लेटेस्ट रेट


वायदा बाजार में चांदी की कीमत: सितंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 99 रुपये यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 73,645 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 73,546 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही थी.

इसी तरह दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 108 रुपये यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 75,055 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही थी. इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 74,947 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

वैश्विक बाजार में सस्ता हुआ सोना: कॉमेक्स पर अगस्त 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1,961.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इसी तरह स्पॉट मार्केट में गोल्ड में 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 1,955.60 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेडिंग हो रही थी.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News