Gold Silver Price: वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 100 रुपये टूटकर 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत 1,400 रुपये की तेजी के साथ 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
Gold Silver Price: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक देवर्ष वकील ने कहा, ”रुपये में मजबूती और कमजोर मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.”
वकील ने कहा कि ब्याज दरों के चरम पर पहुंचने के साथ डॉलर में नरमी पीली धातु के लिए एक झटका साबित हुआ. वैश्विक बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,956 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी तेजी के साथ 24.73 डॉलर प्रति औंस हो गई.