द भारत: Up Politics: लोकसभा चुनाव से पहले BJP का कुनबा बढ़ रहा है. रविवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर NDA में शामिल हो गए हैं.
गृह मंत्री अमित शाह से उन्होंने दिल्ली में मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, ओपी राजभर ने योगी कैबिनेट में मंत्री पद, यूपी में 3 लोकसभा सीट और बिहार में 1 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की शर्त रखी हैं. इनमें घोसी और चंदौली सीटें शामिल हैं.
ये भी पढ़े: यूपी की राजनीति में होंगे बड़े उलटफेर: सपा के कई विधायक के भाजपा में जाने के संकेत!
सीटों को लेकर नए सिरे से रणनीति बनेगी
Up Politics: NDA का हिस्सा बनने के बाद ओपी राजभर ने ट्वीट करके जानकारी दी. रविवार को राजभर सुभासपा कार्यकारिणी बैठक करने जा रहे हैं. इनमें सीटों को लेकर नए सिरे से रणनीति बनेगी. वहीं, गाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि गठबंधन के बाद बीजेपी अरुण राजभर पर दांव लगा सकती है.
2019 में हुए थे BJP से अलग और सपा के साथ विधानसभा चुनाव लड़े
2019 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और सुभाषपा का गठबंधन टूट गया था. जिसकी वजह यह बताई गई थी कि गाज़ीपुर सीट से अमित शाह चाहते थे कि लेकिन ओमप्रकाश राजभर लगातार अपने सिंबल पर चुनाव लड़ाने की जिद पर अड़े हुए थे.