होमराजनीतिOpposition Meet: विपक्षी गठबंधन का नाम हुवा तय: RJD बोली- भाजपा को...

Opposition Meet: विपक्षी गठबंधन का नाम हुवा तय: RJD बोली- भाजपा को अब इस नाम से भी होगी पीड़ा

द भारत: Opposition Meet. विपक्षी एकता की दूसरे दिन की बैठक बेंगलुरु में जारी है. 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए हैं. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA रखने का प्रस्ताव रखा गया है.

ये भी पढ़े: NDA Meeting: विपक्षी एकता के जवाब में आज एनडीए का शक्ति-प्रदर्शन, बैठक में शामिल होंगे 38 दल

बैठक में शामिल राष्ट्रीय जनता दल ने भी ट्वीट किया कि विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है. RJD ने इंडिया का फुलफॉर्म बताया- INDIA यानी इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस. RJD ने इसके साथ लिखा- अब प्रधानमंत्री मोदी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी.

TMC सांसद ने भी ट्वीट किया- चक दे इंडिया. वहीं कांग्रेस ने भी लिखा- इंडिया जीतेगी. हालांकि, अभी नाम को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. शाम 4 बजे बैठक खत्म होने के बाद विपक्षी दलों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

5 अहम पॉइंट पर आज फैसला संभव

1. चेयरपर्सन कौन, कांग्रेस चाहती है सोनिया को कमान मिले

न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कांग्रेस चाहती है कि विपक्षी पार्टियों की चेयरपर्सन सोनिया गांधी हों. वजह ये कि सोनिया सबसे बड़ी अपोजिशन पार्टी की नेता हैं और प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार भी नहीं हैं. कुछ लोगों ने पटना में हुई मीटिंग में नीतीश कुमार को कन्वेनर बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था. अगर सभी पार्टियां इस पर राजी होती हैं तो कांग्रेस भी इसे मानेगी.

2. मुद्दों पर क्या स्टैंड लेना है, अलग-अलग ग्रुप बनेंगे

2024 चुनाव के लिए अपोजिशन पार्टियों की यूनिटी के लिए कन्वेनर बनाया जाएगा. किन मुद्दों को उठाना है और स्टैंड क्या होगा, इसके लिए अलग-अलग ग्रुप बनाए जाएंगे और वही फैसला करेंगे. कॉमन मिनिमम प्रोग्र्म पर भी फैसला इसी तरह होगा.

3. चुनाव कैसे लड़ा जाएगा, मोदी VS लीडर या कुछ और

सूत्रों ने बताया कि अपोजिशन पार्टियां इस पक्ष में नहीं हैं कि आम चुनाव को मोदी VS अपोजिशन लीडर बनाया जाए. उनका सोचना है कि इस चुनाव को मोदी VS जनता का रूप दे दिया जाए. इसके लिए मौजूदा मुद्दों पर फोकस किया जाए.

4. भाजपा और मोदी के खिलाफ स्ट्रैटजी

सूत्रों के मुताबिक, कन्वेनर के अलावा 2-3 ग्रुप बनाने का विचार है. इनके जरिए मोदी के खिलाफ उठाए जाने वाले मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा. ये ग्रुप फैसला लेगा कि किन मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना है. यह भी फैसला होगा कि किन मुद्दों पर स्टैंड नहीं लेना है, ताकि भाजपा पोलराइजेशन के लिए इनका फायदा ना उठा सके.

5. 2024 के लिए सीट शेयरिंग फॉर्मूला

एक प्रस्ताव यह भी है कि एक ग्रुप बनाया जाए जो राज्यों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करे. 26 विपक्षी पार्टियों के नेताओं के बीच इतने कम समय में मीटिंग नहीं रखी जा सकती है. ऐसे में एक ग्रुप बनाया जाए जो सभी के बीच कोऑर्डिनेशन करे.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News