द भारत: Political Drama Web Series: कहते हैं राजनीति अच्छे अच्छों को दांव-पेंच सिखा देती है क्योंकि ये कर्म भूमि भी है धर्म भूमि भी. राजनीतिक उठा पटक से भरी कई वेब सीरीज ओटीटी पर धमाल मचा चुकी हैं जिन्हें देखने के बाद आपको सिर्फ मजा ही नहीं आएगा बल्कि ये आपको एक सबक भी देती हैं.
Maharani:
90 के दशक की राजनीति देखनी हो तो सोनी लिव की महारानी देख लीजिए. बिहार की पृष्ठभूमि पर बेस्ड इस सीरीज में हुमा कुरैशी ने रानी नाम की ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो अनपढ़ है लेकिन जब राजनीति में आती है तो किन संघर्षों का सामना करती है वो देखना जबरदस्त है.
Tandav:
सैफ अली खान और सुनील ग्रोवर स्टारर तांडव वेब सीरीज मुख्य रूप से छात्र राजनीति पर बेस्ड है इसके साथ-साथ मुख्य राजनीति में उत्तराधिकार को लेकर द्वंद भी चलता है.
City of Dreams:
पारिवारिक राजनीति के उत्तराधिकारी और इसे लेकर हो रहे षड़यंत्र पर बनी ये वेब सीरीज कमाल है. जिसके दो सीजन अब तक आ चुके हैं और दोनों ही जबरदस्त हिट रहे हैं. ये सीरीज सही और गलत का फर्क जानने और उसके बाद लिए जाने वाले फैसलों के नफा नुकसान सब सिखाती है. अतुल कुलकर्णी, सचिन पिलगांवकर और प्रिया बापट जैसे कलाकारों से सजी इस सीरीज को देखना आपके लिए मजेदार होगा.
Mirzapur:
मिर्जापुर को क्राइम पॉलिटिकल ड्रामा कहें तो कुछ गलत ना होगा. पूर्वांचल की सत्ता जो अलग तरह से ही चलती है और इसके अलग ही मायने हैं. जब लोगों ने इसे स्क्रीन पर देखा तो वो इसके दीवाने बन बैठे. खासतौर से यूथ मिर्जापुर वेब सीरीज के साथ ऐसा कनेक्ट हुआ कि आज भी इसके तीसरे सीजन का इंतजार बेसब्री से हो रहा है.
Dark 7 White:
सोचिए अगर कोई युवा नेता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाला हो और उसी दिन उसकी हत्या हो जाए तो! सीरीज डार्क 7 व्हाइट राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी सीरीज है जो सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर है. ऑल्ट बालाजी पर आप इसे देख सकते हैं.