ITR Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आज 31 जुलाई आखिरी तारीख थी. सोमवार को दोपहर 12 बजे तक 11.03 लाख आइटीआर फाइल कर दिए गए थे. कुल 6.13 करोड़ आइटीआर अबतक फाइल हो चुके हैं. वहीं, बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स वेबसाइट नहीं चलने की शिकायत ट्विटर के जरिए आयकर विभाग को की है.
कई टैक्सपेयर्स ने आइटीआर फाइल नहीं कर पाने पर लेट फीस माफ करने की भी मांग की है. ऐसे में यह भी सवाल किया जा रहा है कि क्या आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाई जाएगी?
टैक्सपेयर्स ऐसे मदद ले सकते हैं
ITR Deadline: बिना जुर्माना दिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 तक ही है. टैक्सपेयर्स आयकर विभाग की हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं जो आईटीआर दाखिल करने, टैक्स भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं में करदाताओं की सहायता के लिए आज पूरे दिन खुला है. टैक्सपेयर्स फोन, लाइव चैट, वीबेक्स मीटिंग और सोशल मीडिया के जरिए मदद ले सकते हैं. आयकर अधिनियम 1961 की धारा 234F के अनुसार जो कोई भी देर से आईटीआर फाइल करता है उसे 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा. यदि छोटे करदाताओं जिनकी एनुअल टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपये से कम है तो उन्हें 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा.
We express our gratitude to the taxpayers & tax professionals for helping us reach the milestone of 5 crore Income Tax Returns (ITRs), 3 days early this year, compared to the preceding year!
Over 5 crore ITRs for AY 2023-24 have already been filed till 27th of July this year as…
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 28, 2023
आईटीआर दाखिल करने में हो रही है परेशानी
ITR Deadline: आखिरी तारीख होने के चलते कई करदाता टैक्स दाखिल करने की जल्दी में हैं, लेकिन कई करदाताओं को अपना रिटर्न दाखिल करते समय किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कुछ टैक्सपेयर्स ने ट्विटर के जरिए आयकर विभाग को टैग करते हुए आईटीआर दाखिल करते समय आने वाली परेशानियों को लेकर शिकायत की है.
- एक टैक्सपेयर ने लिखा कि- लगता है पोर्टल डाउन है. कृपया पुष्टि करें कि यह कब तक चालू होगा.
- वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि- पिछले दो दिनों से साइट बंद है और एक्सेसबल नहीं है. हमें टैक्स कैसे देना चाहिए?
- एक टैक्सपेयर ने लिखा कि- पेज अभी लोड हो रहा है, आईटीआर नहीं भर पा रहा, हर बार लॉगिन संबंधी समस्या आती है.
- एक यूजर ने लिखा- मुझे आईटीआर भरते समय समस्या का सामना करना पड़ रहा है, मेरा अमाउंट पहले ही काट लिया गया है और चालान डिटेल्स मिल गई हैं. लेकिन, पोर्टल अभी भी टैक्स पेमेंट भुगतान करने के लिए कह रहा है.. कृपया मदद करें.
- एक यूजर ने लिखा कि- ‘आगे बढ़ें’ बटन काम नहीं कर रहा है. मैं आइटीआर फाइल करने का प्रयास कर रहा हूं लेकिन ‘आगे बढ़ें’ बटन निष्क्रिय हो गया है. यदि मैं अपने फॉर्म को अगले लॉगिन में सेव करता हूं तो डेटा डिलीट हो जाता है.
📢 Kind Attention 📢
A new milestone!
More than 6 crore ITRs have been filed so far (30th July), out of which about 26.76 lakh ITRs have been filed today till 6.30 pm!
We have witnessed more than 1.30 crore successful logins on the e-filing portal till 6.30 pm, today.
To… pic.twitter.com/VFkgYezpDH
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 30, 2023
क्या आईटीआर की समय सीमा बढ़ेगी?
टैक्सपेयर्स को आ रही परेशानियों के मद्देनजर आइटीआर डेडलाइन बढ़ाने को लेकर सवाल किया जा रहा है. हालांक, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने इस महीने की शुरुआत में पीटीआई को बताया था कि हम करदाताओं को सलाह देंगे कि वे अंतिम क्षण तक इंतजार न करें और डेडलाइन में किसी भी विस्तार की उम्मीद न करें. इसलिए, मैं उन्हें अपना टैक्स रिटर्न दाखिल करने की सलाह दूंगा. जल्द से जल्द आइटीआर फाइल करें, क्योंकि 31 जुलाई की समय सीमा तेजी से नजदीक आ रही है.
लेट फीस को लेकर लोगो ने क्या कहा
वहीं, कुछ टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स फाइलिंग में परेशानियों के चलते मांग कि है कि उनसे लेट फीस नहीं ली जाए. इसी तरह गुजरात टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन ने आइटीआर फाइलिंग डेडलाइन को बढ़ाकर 31 अगस्त 2023 तक करने की मांग की है. जबकि, कई करदाता और सीए एसोसिएशन कुछ राज्यों में आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध कर रहे हैं. क्योंकि कुछ क्षेत्रों में बाढ़ के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.