होमताजा खबरNitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने ही स्टूडियो में...

Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने ही स्टूडियो में लगाई फांसी, लगान, देवदास, जोधा-अकबर जैसे सेट का किया था डिजाइन

 Nitin Desai Suicide: जानेमाने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने खुदकुशी कर ली. उनकी उम्र 58 साल थी. उन्होंने मुंबई के नजदीक करजत में अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाई. उनके मैनेजर ने बताया कि देसाई ने रात करीब 3 बजे खुदकुशी की. वे अपना ज्यादातर वक्त इसी स्टूडियो में बिताते थे.


ये भी पढ़े: Manipur violence: मणिपुर वायरल वीडियो मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से क्या पूछा सवाल!


नितिन देसाई (Nitin Desai Suicide) ने हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था. उन्हें चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. आखिरी बार उन्होंने पानीपत फिल्म के लिए काम किया था.

पहले प्रोजेक्ट के सेट पर लगातार 13 दिन और 13 रात काम किया

नितिन देसाई ने 1987 में टीवी शो तमस से अपना करियर शुरू किया. वह 13 दिन और 13 रात उसी सेट पर रहे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, उस वक्त अगर 15 मिनट नहाने भी जाता तो लगता था कि वह अपने 15 मिनट बर्बाद कर रहे हैं.


Pakistan China Love Story: अब चीन की लड़की बॉयफ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंची:इस्लामाबाद लेने पहुंचा प्रेमी!


फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए एक करोड़ ग्लास का शीशमहल बनाया था

ND स्टूडियो में सबसे पहले आमिर खान की फिल्म मंगल पांडे-द राइजिंग की शूटिंग हुई थी. फिर मधुर भंडारकर की ट्रैफिक सिग्नल और आशुतोष गोवारिकर की जोधा अकबर शूट हुई. इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन 6 महीने तक सेट पर रहे थे.

सलमान खान की हर बड़ी फिल्में वांटेड, बॉडीगार्ड, प्रेम रतन धन पायो, किक, सब यहीं शूट हुई हैं. नितिन ने बताया था, सलमान को नेचर के करीब रहकर शूट करना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए वो ये स्टूडियो चुनते हैं.

‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए वे 90 दिन तक सेट पर रहे थे. इस फिल्म के लिए हमने एक करोड़ ग्लास का शीशमहल बनाया था. जब भी सलमान यहां आते हैं ज्यादातर बिना सिक्योरिटी के स्कूटी से घूमते हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News