द भारत: Bihar Politics: बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भाजपा विधायक अरुण सिन्हा को भगोड़ा बताया है. तेज प्रताप गुरुवार को राजेंद्र नगर स्थित 3 पार्कों के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में कुम्हरार से विधायक अरुण सिन्हा को भी विशिष्ठ अतिथि के तौर पर बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे.
ये भी पढ़े: सहारा में फसा पैसा पाने के लिए गांव और दूरदराज के लोग ऐसे करे आवेदन!
Bihar Politics: कार्यक्रम में भाजपा विधायक के नहीं आने पर तेज प्रताप ने कहा कि जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया, लेकिन वे भाग रहे हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी नेता पहले लालू यादव से डरते थे. अब मुझसे भी डरने लगे हैं. मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि भाजपा के विधायक डरपोक हैं, इसलिए वे भागते हैं.
तेज प्रताप के इस बयान पर विधायक के बेटे और भाजयुमो बिहार के प्रदेश मंत्री आशीष सिन्हा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वह अबोध है. बड़े घर में पैदा हुए हैं इसलिए उन्हें मंत्रालय दे दिया जाता है. उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती.
ये भी पढ़े: आधार में अब खुद से बदलें अपनी जन्मतिथि, डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान
I.N.D.I.A गठबंधन से डरती है बीजेपी
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने जातीय गणना पर हाईकोर्ट के फैसले पर कहा कि भाजपा हार गई है. भाजपा के लोग विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से डरते हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा.
तेजप्रताप ने जिन 3 पार्कों का लोकार्पण किया वो पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के घर के पास है. इस पर भी उन्होंने कहा कि सुशील मोदी हो या कोई भी, यह पार्क सभी के लिए है. सार्वजनिक है। लोग यहां आए टहलें और योगा करें. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पार्क में आने वाले लोग पौधारोपण भी करें.