पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार की सुबह इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing Of Indigo) कराई गई है. फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए सुबह 8:40 में उड़ान भरी. कुछ ही देर बाद इंजन में खराबी का पता चला. जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में 181 लोग सवार थे.
ये भी पढ़े: सहारा में फसा पैसा पाने के लिए गांव और दूरदराज के लोग ऐसे करे आवेदन!
बता दें कि जिस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing Of Indigo) कराई गई है. वह इंडिगो की विमान संख्या- 6E 2433 है. उड़ान भरते ही इंजन में खराबी हो गई. इसके कुछ मिनट बाद ही फ्लाइट को वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया. पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड करने के बाद यात्री लगातार हंगामा कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: आधार में अब खुद से बदलें अपनी जन्मतिथि, डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान