द भारत: Breaking news बिहार सरकार के अधीन विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मानदेय आधारित संविदा पदों पर नियोजन हेतु ऑनलाईन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा. जो दिनांक 04 अगस्त को निर्धारित की गई थी वो किन्ही तकनिकी कारणों से रद्द कर दी गई हैं.
- ये भी पढ़े: आधार में अब खुद से बदलें अपनी जन्मतिथि, डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान.
- ये भी पढ़े: सहारा में फसा पैसा पाने के लिए गांव और दूरदराज के लोग ऐसे करे आवेदन.
Breaking news: आपको बता दें की भूमिसुधार विभाग, बिहार एवं परिणाम निदेशालय के अधीन विशेष कार्यक्रम के आधारित पद पर नियुक्ति हेतु.
दिनांक 04-08-2023 17.082023 BECERRERS 20230), 2023/02 -11.64 2023 202303 दिनांक 12.05.2023 पूर्व CHERRETURN 202100 दिनांक 01.08. 2023 के क्रम में सम्बन्धित अभ्यर्थियों एवं कोरियनलाईन कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा (CBT). पटना जिला क विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 04-08-2013 में दिनांक 11.05 2025 तक आयोजित है.
इस बिच जब परीक्षार्थी आज परीक्षा देने पहुचे. लेकिन उन्हें परीक्षा सेंटरों पर विभाग का एक नोटिस मिला. जारी नोटिस में बताया गया है कि 04.04 2023 को सभी परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाने वाली दोनों पालियों की परीक्षा तकनिकी कारणों से रद्द ही गई हैं.
इसलिए दिनांक 04.08.2013 को होने वाली परीक्षा और केन्द्र समय आदि की सूचना समाचार के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी.
ये भी पढ़े
- ये भी पढ़े: किरायेदार से हैं परेशान तो रेंट एग्रीमेंट बनवाते समय इन बातों का रखें ख़ास ध्यान
- ये भी पढ़े: Mirzapur 3 Web Series: के बाद अब फिल्म बनाने की तैयारी में हैं डायरेक्टर, जानें इस धांसू वेब सीरिज की कैसी होगी कहानी!
- ये भी पढ़े: जानिए भारत के सबसे अमीर और गरीब विधायक कौन है?