होमताजा खबरStar Health Claim Reject: मरीज का क्लेम रिजेक्ट करने पर स्टार हेल्थ...

Star Health Claim Reject: मरीज का क्लेम रिजेक्ट करने पर स्टार हेल्थ पर कोर्ट का एक्शन, मुआवजा देने का आदेश

Star Health Claim Reject: हेल्थ इंश्योरेंस सेवा देने वाली कंपनी स्टार हेल्थ को मरीज का क्लेम रिजेक्ट करना भारी पड़ गया है. दरअसल, उपभोक्ता अदालत ने कड़ा एक्शन लेते हुए स्टार हेल्थ को फटकार लगाते हुए मरीज को क्लेम अमाउंट के साथ मुआवजा देने का आदेश दिया है. साथ ही मरीज का मानसिक उत्पीड़न की भरपाई के लिए भी पीड़ित को राशि देने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें:Mirzapur season 3: अब कालीन भइया को देखने के लिए लगेगी टिकट, थिएटर में भौकाल मचाएंगे गुड्डू भइया!

Star Health Claim Reject: टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सूरत जिला उपभोक्ता निवारण आयोग ने एक निजी स्वास्थ्य बीमाकर्ता स्टार हेल्थ को कोविड-19 मरीज के अस्पताल में भर्ती होने के क्लेम को अस्वीकार करने के लिए कड़ी फटकार लगाई है. अदालत ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है या नहीं, इसका निर्णय पूरी तरह से इलाज करने वाले डॉक्टर पर निर्भर करता है, न कि बीमा कंपनी पर.

गुजरात के तापी जिले के व्यारा निवासी अमित कुमार गोयल के पक्ष में उपभोक्ता अदालत ने महत्वपूर्ण फैसला दिया है. अमित कुमार के अस्पताल के बिल 86,250 रुपये के मेडिक्लेम को स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी ने ‘एडमीशन नॉट रिक्वायर्ड’ का हवाला देते हुए खारिज कर दिया था. मामले की सुनवाई में उपभोक्ता अदालत ने स्टार हेल्थ को फटकार लगाई है.

ये भी पढ़ें:सहारा में फसा पैसा पाने के लिए गांव और दूरदराज के लोग ऐसे करे आवेदन!

अमित गोयल ने 30 अप्रैल 2020 से 29 अप्रैल 2021 की अवधि के लिए बीमा कंपनी स्टार हेल्थ से 10 लाख रुपये के कवरेज वाली मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदी थी. 18 नवंबर 2020 को उन्हें सूरत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वायरल निमोनिया और कोविड -19 का पता चला था. उपचार के बाद उन्हें 25 नवंबर को छुट्टी दे दी गई. हालांकि, 22 फरवरी 2021 को कंपनी ने उनके दावे को खारिज कर दिया, जिसके बाद गोयल ने मानसिक उत्पीड़न और अस्पताल के खर्च के लिए मुआवजे की मांग करते हुए उपभोक्ता आयोग का दरवाजा खटखटाया था.

ये भी पढ़ें: Aadhaar: आधार डिटेल्स अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका हुआ आसान,ऐसे बदलें अपनी जन्मतिथि

मामले की सुनवाई के बाद उपभोक्ता अदालत ने स्टार हेल्थ को फटकार लगाई और टिप्पणी में कहा कि केवल डॉक्टर ही अस्पताल में भर्ती होने के बारे में निर्णय ले सकते हैं, बीमा कंपनी नहीं. अदालत ने बीमा कंपनी को 86,250 रुपये के क्लेम का भुगतान 9 प्रतिशत ब्याज के साथ करने का आदेश दिया है. साथ ही मानसिक उत्पीड़न के लिए अतिरिक्त 3,000 रुपये भी देने को कहा है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News