होमराजनीतिBihar Politics: BJP ने लोकसभा चुनाव से पहले ढूंढ लिया मुकेश साहनी...

Bihar Politics: BJP ने लोकसभा चुनाव से पहले ढूंढ लिया मुकेश साहनी का विकल्प, हरी सहनी को बनाया विपक्ष का नेता

Bihar Politics: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनने पर हरि सहनी का आज मंगलवार को मछुआरा समाज ने भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत किया. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में भाजपा द्वारा हरि सहनी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए समाज के लोगों ने कहा कि आजादी के बाद से बिहार में मछुआरों को पहली बार बड़ा सम्मान मिला है.

ये भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 25 एजेंडे पर लगी मुहर, जानिए शिक्षक भर्ती के लिए क्या है अपडेट!
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा: 2 अक्टूबर से फिर शुरू होगी राहुल गांधी की यात्रा, इस बार 23 सीटों पर नजर!

भगवान लाल सहनी को बनाया गया था राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का अध्यक्ष

अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए हरि सहनी ने कहा कि भाजपा द्वारा दिया गया यह सम्मान केवल एकमात्र मेरा नहीं बल्कि बिहार के सभी मछुआरों का है. अब तक पार्टी द्वारा जो भी दायित्व दिया गया है, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन किया हूं और आगे भी करूंगा. भाजपा ने इससे पहले भी भगवान लाल सहनी को राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का अध्यक्ष बनाकर निषाद समाज को सम्मानित कर चुका है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: मुकेश सहनी बनेंगे मुख्यमंत्री, BJP ने दिया ऑफर, मगर एक शर्त पार्टी का करना होगा विलय!

मुकेश सहनी पर भी कसा तंज़

Bihar Politics: सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में तंज कसते हुए हरि सहनी ने कहा कि देवघर कांवड़ लेकर बहुत लोग जाते हैं, लेकिन सच्चे हृदय से गए शिवभक्तों की मनोकामना जरूर पूर्ण होती है. बिहार में शुरू से ही जाति और पार्टी के नाम पर राजनीति होते रही है. लेकिन इसका फायदा नेताओं को तो मिल जाता है , लेकिन उसका लाभ न प्रांत को मिलता है और न समाज को मिलता है. साथ ही हरी सहनी ने लोगों से विकास के नाम पर वोट देने की अपील की.

ये भी पढ़ें:चंद्रयान-3 मिशन की ताज़ा जानकारी इसरो ने दी, देखने के लिए नई तस्वीरें भी जारी कीं!
ये भी पढ़ें: Russia: लूना-25 मिशन के क्रैश होने से लगा झटका, रूस के शीर्ष अंतरिक्ष विज्ञानी अस्पताल में भर्ती!

सिर्फ अपने जाति नहीं बल्कि सभी के लिए करूंगा काम

उन्होंने कहा कि मछुआरा समाज त्रेता हो या द्वापर हो या आज कलयुग हो, मल्लाह धर्म के साथ, न्याय के साथ और राष्ट्र के साथ रहा है. आज जब राष्ट्र की बात आती है तो सभी के हृदय में एकमात्र चेहरा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नजर आता है. आज हरि सहनी मल्लाहों के नाम पर आया है तो काम भी मल्लाहों के लिए करूंगा न की अपने लिए.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News