होमबाजार/भावiPhone 15 Launch Date: इस साल नई iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग...

iPhone 15 Launch Date: इस साल नई iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग में होगी देरी? जानिए Apple की क्या है योजना

iPhone 15 Launch Date: Apple iPhone के शौकीन अगले महीने नए iPhone मॉडल के लॉन्च को लेकर उत्साहित हैं. हर साल सितंबर में नए iPhone पेश करने की Apple की परंपरा 2023 में भी जारी रहने की उम्मीद है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस बार iPhone 15 सीरीज के फोन खरीदने के इच्छुक लोगों को कुछ देरी का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़े: Chandrayaan 3: चंद्रमा की मिट्टी काम की है या नहीं, जानिए 14 दिन चाँद पर क्या करेगा चंद्रयान!

9to5Mac की एक रिपोर्ट के अनुसार कैमरा कंपोनेंट के लिए Apple के प्राइमरी सप्लायर Sony को iPhone 15 सीरीज फोन के लिए मुख्य सेंसर उपलब्ध कराने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा लगता है कि यह देरी मॉडर्न ऑप्टिकल जूम कैपेसिटी का वादा करते हुए हाई एंड iPhone 15 प्रो मैक्स की शोभा बढ़ाने वाले इनोवेटिव पेरिस्कोप लेंस के कारण हुई है.

iPhone 15 Pro के बारे मे अफवाह

इसके विपरीत अफवाहों से संकेत मिलता है कि iPhone 15 Pro में यह लेंस नहीं हो सकता है, और मानक iPhone 15 मॉडल में भी इसे शामिल करने की संभावना नहीं है. देरी इस स्पेशल कैमरा सेंसर की उपलब्धता पर केंद्रित है, जो संभावित रूप से iPhone 15 Pro Max को प्रभावित कर रही है.

ये भी पढ़े: Up News: ए दरोगा जी! मुलायम जी की सरकार नही है, ये भाजपा की सरकार है मार-मार के भूत बना देंगे।

Apple को पहले भी ऐसी ही स्थितियों का सामना करना पड़ा है, जहां स्पेशिफिक मॉडल बाद में लॉन्च किए गए थे. iPhone 14 सीरीज के मॉडल iPhone 14 Plus को देरी से रिलीज किया गया था. आमतौर पर Apple लॉन्च इवेंट और बिक्री शुरू होने के बीच 8-10 दिन का अंतर रखता है.

iPhone 15 Launch Date: ऐसा कहा जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज 12 सितंबर को लॉन्च होगी, जिसकी बिक्री शुरू होने की संभावित तारीख 22 सितंबर होगी. iPhone 15 सीरीज के तहत बाजार में चार मॉडल आने हैं.

क्या खास है iphone15 मे?

आगामी iPhone 15 Pro Max के नए A17 बायोनिक चिप पर काम करने की उम्मीद है, जो iPhone 14 Pro Max में प्रदर्शित A16 बायोनिक चिप की तुलना में बेहतर गति प्रदान करता है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि iPhone 15 Pro Max अपने पहले के मॉडल की तुलना में तेज चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News