Opposition Meeting in Mumbai: मुंबई में विपक्षी पार्टियों की तीसरी बैठक गुरुवार को होनी है. सीएम नीतीश कुमार I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना हो चुके हैं. उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय सिंह भी मुंबई गए हैं.
सीएम नीतीश कुमार एयर इंडिया की फ्लाइट AI 637 से मुंबई के लिए रवाना हुए हैं. जिस फ्लाइट से मुख्यमंत्री मुंबई जा रहे हैं, उसी फ्लाइट से बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मुंबई के लिए रवाना हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर कोई बयान नहीं दिया, हां मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन जरूर किया.
2024 के लोकसभा चुनाव के पहले इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसमें नरेन्द्र मोदी सरकार को चुनाव में हटाने की रणनीति पर विमर्श होगा और रणनीति बनायी जाएगी. बता दें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दो दिन पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं.
Opposition Meeting in Mumbai: ये बैठक दो दिनों तक मुंबई में चलेगी. बैठक में सीटों के बंटवारा, संयोजक पद, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जैसे मुद्दों पर बात होगी. लोकसभा चुनाव के लिए अभियान किस तरह से चलाया जाएगा इस पर भी विमर्श होगा. बीजेपी विरोधी पार्टियों की तीसरी बैठक मुंबई में हो रही है. इससे पहले बेंगलुरु और पटना में बैठक हुई थी. पीएम पद की दावेदारी के लिए अलग-अलग पार्टियां अपने-अपने नेताओं का नाम ले रही हैं. लेकिन इस पर ठोस फैसला चुनाव के बाद ही होना है.