होमताजा खबरMoney Changes in September: सितंबर से बदल जाएंगे आधार समेत इन सभी...

Money Changes in September: सितंबर से बदल जाएंगे आधार समेत इन सभी के नियम, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Money Changes in September: सितंबर एक ऐसा महीना है जिसमें कई वित्तीय कार्यों की समय-सीमाएं खत्म होंगी. जबकि, आपके रुपये-पैसे से जुड़े कुछ बदलाव भी होंगे, जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे. सितंबर महीने में होने वाले पैसे से जुड़े बदलावों के लिए खुद को तैयार रखना जरूरी है, ताकि वित्तीय घाटे की चिंता से बचा जा सके. आइये देखते हैं सितंबर में होने वाले बदलाव.

एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव

एक्सिस मैग्नस क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तें 1 सितंबर 2023 को बदल जाएंगी. एक्सिस बैंक की वेबसाइट के अनुसार स्पेशिफिक ट्रांजैक्शन अब 1 सितंबर 2023 से शुरू होने वाले EDGE अवॉर्ड या एनुअल फीस छूट के लिए एलिजिबल नहीं होंगे. 1 सितंबर से नए कार्डधारकों के लिए एनुअल फीस बढ़कर 12,500 रुपये + जीएसटी हो जाएगी. मौजूदा उपयोगकर्ताओं के लिए वार्षिक शुल्क 10,000 रुपये+ जीएसटी रहेगा.

ये भी पढ़े: Bank Holiday in September: सितंबर में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे, आपके शहर में कब नहीं खुलेंगे वित्तीय संस्थान? लिस्ट देखिए

आधार कार्ड डिटेल्स फ्री अपडेट सर्विस

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार डिटेल्स और दस्तावेजों अपलोड करने की मुफ्त सेवा 14 जून से जारी है, जो 14 सितंबर 2023 को खत्म हो रही है. आधार वेबसाइट के अनुसार डेमोग्राफिक डिटेल्स की सटीकता जारी रखने के लिए कृपया आधार को अपडेट करें. इसे अपडेट करने के लिए अपनी पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. 14 सितंबर के बाद यह काम करने के लिए फीस चुकानी होगी

2,000 रुपये के नोट बदलने का लास्ट चांस

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने के लिए चार महीने का समय दिया था. आरबीआई के अनुसार 2000 रुपये के नोटों को 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में बदला या जमा किया जा सकता है. सितंबर महीने में कई बैंक छुट्टियां हैं इसलिए नोट एक्सचेंज डेडलाइन खत्म होने से पहले नोट बदल लें.

स्मॉल सेविंग स्कीम के लिए पैन-आधार लिंक डेडलाइन

वित्त मंत्रालय ने स्मॉल सेविंग स्कीम के वर्तमान ग्राहकों के खातों को 30 सितंबर 2023 से पहले आधार और पैन से लिंक करना जरूरी है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस या बैंकों में स्मॉल सेविंग खाताधारकों को पैन-आधार जमा करने हैं. यदि इस समयसीमा तक लिंकिंग कार्य पूरा नहीं होता है तो 1 अक्टूबर 2023 को खाते निलंबित किए जा सकते हैं या फ्रीज किए जा सकते हैं.

डीमैट अकाउंट नॉमिनेशन डेडलाइन

Money Changes in September: सेबी ने ट्रेडिंग और डीमैट खाताधारकों के लिए नामांकन करने या नामांकन से बाहर निकलने का समय बढ़ा दिया है, जो 30 सितंबर 2023 को खत्म हो रहा है. इसलिए डीमैट अकाउंट होल्डर इस समयसीमा से पहले नॉमिनेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें, अन्यथा की स्थिति में खाता फ्रीज किया जा सकता है.

एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वरिष्ठ नागरिकों के लिए निवेश स्कीम एसबीआई वी केयर स्पेशल एफडी में निवेश करने की समयसीमा 30 सितंबर 2023 तक है. इस एफडी स्कीम पर बैंक कार्ड दर से 50 बीपीएस का अतिरिक्त प्रीमियम प्रदान करता है, यानी जनता के लिए कार्ड दर पर 100 बीपीएस. एसबीआई वीकेयर पर दी जाने वाली ब्याज दर 7.50% है. यदि आप इस स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो 30 सितंबर से पहले निवेश करना होगा.

आईडीबीआई अमृत महोत्सव एफडी

आईडीबीआई बैंक की 375 दिनों के टेन्योर वाली स्पेशल अमृत महोत्सव एफडी स्कीम में निवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 निर्धारित है. इस एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहक, एनआरई और एनआरओ को 7.10% की ब्याज दर दी जाती है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक 7.60% ब्याज दर की पेशकश करता है. बैंक इस स्कीम पर 444 दिनों का टेन्योर भी देता है जिस पर सामान्य नागरिकों को 7.15% ब्याज दर दी जाती है और वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% की ब्याज दर मिलती है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News