होमराजनीतिRahul's Allegation: राहुल का आरोप- 1 अरब डॉलर जो बाहर जा रहा,...

Rahul’s Allegation: राहुल का आरोप- 1 अरब डॉलर जो बाहर जा रहा, यह किसका पैसा है, कही पीएम का करीबी तो नहीं

Rahul’s allegation: राहुल और सोनिया गांधी 31 अगस्त को मुंबई पहुंचे. इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की बैठक से पहले राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल ने दो विदेशी न्यूज पेपर्स के हवाले से कहा कि देश का पैसा बाहर भेजा जा रहा है. एक अरब (बिलियन) डॉलर भारत के बाहर गया. जो पैसा बाहर भेजा जा रहा है, वो पीएम के करीबी व्यक्ति का है.

राहुल का आरोप- सेबी के जांच अफसर को NDTV का डायरेक्टर बनाया

राहुल ने कहा कि सेबी की जांच हुई. उसने मामले में क्लीनचिट दी. जिस अफसर ने क्लीनचिट दी, वो एनडीटीवी का डायरेक्टर है. ये सब जुड़ा हुआ है. स्टॉक मार्केट इन्फ्लेट किया जा रहा है। पैसे से एसेट्स खरीदे जा रहे हैं.

विदेशी अखबार कह रहे हैं कि अडाणी जी और मोदी जी का रिश्ता है. इंडिया की रेप्यूटेशन लाइन पर जी-20 समिट हो रही है. भारत से 1 बिलियन डॉलर बाहर जा रहा है. ये हिंदुस्तान की इमेज को डैमेज कर रहा है. पीएम को कहना चाहिए कि हम जेपीसी लागू करेंगे. पूरी जांच होगी.

I.N.D.I.A. की बैठक में तय होना कौनसा दल कितनी सीटों पर लड़ेगा

​​​​​​​विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की तीसरी बैठक आज से मुंबई में शुरू हो रही है. ये बैठक दो दिन (31 अगस्त-1 सितंबर) चलेगी. शरद पवार ने कहा कि बैठक में 28 पार्टियों के करीब 63 नेता शामिल होंगे.

  • Rahul’s allegation: बैठक में तय होना है कि कौन सा दल, कहां से, कितनी सीटों पर चुनाव (सीट शेयरिंग) लड़ेगा. गठबंधन में शामिल दल कई राज्यों में एक-दूसरे के विरोधी हैं.
  • इससे पहले कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा था- लोकसभा चुनाव I.N.D.I.A. गठबंधन को जीत मिलने के बाद ही PM पद के लिए नाम तय किया जाएगा. चुनकर आए सांसद ही PM चुनेंगे.
  • आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव 29 अगस्त को, जबकि बंगाल CM ममता बनर्जी 30 अगस्त को मुंबई पहुंचीं. ममता अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से मिलीं.
  • इसके बाद उन्होंने उद्धव ठाकरे को राखी बांधी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव सैफई से और तमिलनाडु CM एमके स्टालिन आज चेन्नई से मुंबई पहुंचे हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News