India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल रविवार (17 सितंबर) को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. भारत की नजर आठवीं बार चैंपियन बनने पर है. उसने पिछली बार 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था.
भारत और श्रीलंका की टीम एशिया कप के फाइनल में 13 साल बाद आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच पिछली बार फाइनल मैच 2010 में खेला गया था. तब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को 81 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां फाइनल होगा. भारत ने चार बार फाइनल जीतने में सफल रहा. वहीं, लंकाई टीम ने तीन बार खिताब अपने नाम किया.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर (चोटिल अक्षर पटेल के लिए कवर).
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरित असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दुनिथ वेलालागे, मथीशा पथिराना, कसुन रजिता, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.