होमबाजार/भावLand Rover: ने मार्केट में उतारी नई रेंज रोवर वेलार, कीमत 94.30...

Land Rover: ने मार्केट में उतारी नई रेंज रोवर वेलार, कीमत 94.30 लाख से शुरू, जानें फीचर्स

Land Rover: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी कंपनी लैंड रोवर ने भारत के मार्केट में 2023 रेंज रोवर वेलार एसयूवी (Range Rover Velar SUV 2023) को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने इस मॉडल को दो इंजन ऑप्शन अर्थात पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है.वहीं कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम की कीमत 94.30 लाख रुपये रखा है. आइए इस गाड़ी के सारे फीचर्स के बारे में विस्तार से जानें.

ये भी पढ़ें: OTT trending: काला से लेकर बंबई मेरी जान तक इस वीकेंड ये फिल्में और वेब सीरीज करेंगी मनोरंजन का डोज डबल!

Range Rover Velar SUV 2023 पेट्रोल इंजन की ताकत

सबसे पहले इंजन की बात करें तो कंपनी ने 2 लीटर पी250 पेट्रोल इंजन दिया है. आपको बता दें कि यह इंजन करीब 246.61 बीएचपी का पॉवर और 365 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है. गाड़ी की टॉप स्पीड 217 केएमपीएच है.

Range Rover Velar SUV 2023 डीजल इंजन की ताकत

Land Rover: वहीं दूसरे इंजन की बात करें तो यह करीब 2.0 लीटर का डी200 डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन करीब 201.15 बीएचपी का पावर और 430 एनएम का मैक्सिमम टार्क जनरेट कर सकता है. डीजल इंजन की टॉप स्पीड 210 केएमपीएच है.

ये भी पढ़ें: IND vs SL Live Scorecard: श्रीलंका ने Asia Cup के फाइनल में जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी गेंदबाजी

Range Rover Velar SUV 2023 का एक्सटीरियर और इंटीरियर का कलर

2023 रेंज रोवर वेलार एसयूवी को कंपनी ने चार एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. जो कि इस प्रकार है. वेरेसिन ब्लू, जदर ग्रे, वेरेसिन ब्लू, फूजी व्हाइट. वहीं इंटीरियर कलर ऑप्शन की बात करें तो कंपनी के तरफ से इसमें कैरवे/एबोनी और डीप गार्नेट/एबोनी जैसे विकल्प दिए गए हैं.

Range Rover Velar SUV 2023 का अन्य फीचर्स

2023 रेंज रोवर वेलार एसयूवी मॉडल के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो कंपनी के तरफ से इसमें पिक्सेल एलईडी हेडलाइट दिया गया है. इसके अलावा 3D सराउंडिंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक एयर, सस्पेंशन पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, 20 इंच सैटिन डार्क ग्रे व्हील्स, मेरिडियन साउंड सिस्टम, रियर पावर रिक्लाइनिंग सीटें, वायरलेस डिवाइस चार्जिंग, केबिन एयर प्यूरीफिकेशन प्लस जैसे तमाम आधुनिक फीचर दिए गए हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News