Asia Cup Final IND vs SL: इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में एशिया कप (Asia Cup) का खुमार सभी प्रशंसकों के सर चढ़कर बोल रहा है, एशिया कप का हर एक मुकाबला बेहद ही रोमांचक ढंग से समाप्त हो रहा है.
ग्रुप स्टेज के सभी मैच पूरे हो चुके हैं और आज सुपर 4 का भी आखिरी मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं. इसके बाद 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच होने हैं.
Asia Cup Final IND vs SL: इस पूरे टूर्नामेंट में अगर कोई एक चीज कंसिस्टेंट रही है तो वो है बरसात, ऐसा कोई मैच नहीं था जिसके ऊपर बारिश ने दखल न डाला हो. अब ऐसे में दर्शकों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि अगर फाइनल मैच में भी बारिश ने खलल डाल दी तो फिर ट्रॉफी किस देश के पास जाएगी और इस टूर्नामेंट का विजेता कौन होगा.
हालांकि ऐसा न हो तो बेहतर हैं मगर ऐसी परिस्थिति आती भी है तो क्रिकेट के नियमों के अनुसार ऐसी स्थिति में ट्रॉफी को दोनों ही टीमों के बीच शेयर किया जाएगा और दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा.