Asia Cup IND vs SL Live Score card: भारत ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 50 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. यह भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 15.2 ओवर में पवेलियन लौटा दिया. मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले. एक सफलता जसप्रीत बुमराह के हिस्से आई.
पावरप्ले: श्रीलंकाई पारी लड़खड़ाई
पावरप्ले में श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई. टीम ने 10 ओवर में 33 रन पर 6 विकेट गंवा दिए. सिराज ने 5 और बुमराह ने एक विकेट लिया. आलम यह था कि टीम का कोई भी बैटर डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाया.
सिराज ने चामिंडा वास के रिकॉर्ड की बराबरी की
मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सिराज ने 5 विकेट के लिए 16 गेंदें ली. श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों पर ही 5 विकेट लिए थे.
श्रीलंका ने 16 रन पर 6 विकेट गंवाए
Asia Cup IND vs SL Live Score: पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने महज 12 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिए है. ओपनर कुसल परेरा, कप्तान दसुन शनाका, सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका जीरो पर आउट हुए, जबकि पथुम नसांका 2 और डी सिल्वा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट
- पहला : (कुसल परेरा- 0 रन): पहले ओवर की तीसरी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया.
- दूसरा : (पथुम निसांका- 2 रन) : चौथे ओवर की पहली बॉल पर सिराज ने जडेजा के हाथों कैच कराया. जडेजा ने पॉइंट पर शानदार कैच पकड़ा.
- तीसरा: (सदीरा समरविक्रमा- 0 रन): चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर सिराज ने बोल्ड कर दिया.
- चौथा : (चरिथ असालंका- 0 रन) : चौथे ओवर की चौथी बॉल पर सिराज ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया.
- पांचवां : (धनंजय डी सिल्वा- 4 रन) : चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर सिराज ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया.
- छठा : (दसुन शनाका- 0 रन) : छठे ओवर की चौथी बॉल पर सिराज ने बोल्ड कर दिया.
- सातवां : (कुसल मेंडिस- 17 रन) : 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर सिराज ने बोल्ड कर दिया.
- आठवां : (दुनिथ वेल्लालागे- 8 रन) : 13वें ओवर की तीसरी बॉल पर हार्दिक पंड्या ने वेल्लालागे को केएल राहुल के हाथों कैच कराया.