Parliament Session: राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने संसद के विशेष सत्र पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, “ये विशेष सत्र है ही नहीं. किसी ज्योतिषी ने कह दिया होगा और प्रधानमंत्री जी इन सब पर बहुत यकीन करते हैं, तो ले आए. जो नॉर्मल बिल हैं, जो शीतकालीन सत्र तक इंतजार कर सकते थे, आप उसको भी ला रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: लोकसभा में पेश हुआ नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल, 82 के वजाय अब 181 सीटें होगी रिजर्व!
उन्होंने कहा, “मसलन चुनाव आयोग. आप तो लोकतंत्र के ज़ब्ह (गला काटना) का बिल लेकर आ रहे हैं. आप ये ना कहिए कि हमारा कोई एजेंडा नहीं है. एजेंडा बहुत साफ़ है. इसके अलावा और क्या-क्या एजेंडा है, वो हम देखना चाहेंगे, विशेष नाम का यहां कुछ नहीं है.”
ये भी पढ़ें: Old Parliament Building: नए संसद में आते ही PM मोदी ने बदला पुराने संसद भवन का नाम!
Parliament Session: सोमवार यानी आज से संसद का विशेष सत्र शुरू हुआ है, जो शुक्रवार 22 सितंबर तक चलेगा. कई विपक्षी पार्टियों ने भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं कि सरकार ने विशेष सत्र का एजेंडा ऑल पार्टी मीटिंग में पूरी तरह सामने नहीं रखा है और सत्ता पक्ष की मंशा इस विशेष सत्र के पीछे क्या है, ये साफ़ नहीं किया गया है. केंद्र सरकार ने जो जानकरी दी है उसके मुताबिक़ आठ बिल इस सत्र में पेश किए जाएंगे.