होमराजनीतिBihar News: MLC राधाचरण सेठ के बेटे को ED ने किया गिरफ्तार:...

Bihar News: MLC राधाचरण सेठ के बेटे को ED ने किया गिरफ्तार: पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशी के साथ रिमांड की तैयारी

Bihar News: प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज केस में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. JDU MLC राधाचरण सेठ के बाद उनके बेटे कन्हैया प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है.
यह कार्रवाई सोमवार की रात हुई. दरअसल, MLC के बेटे कन्हैया प्रसाद को ED ने पूछताछ के लिए पटना स्थित अपने ऑफिस में बुलाया था. उस बीच अधिकारियों ने कई सवाल पूछे. कई कागजात दिखाए] जो रुपयों के लेनदेन और अवैध तरीके से किए गए इन्वेस्टमेंट से जुड़े थे.

स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी ED

सूत्र बताते हैं कि ED की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब कन्हैया प्रसाद ने सही तरीके से नहीं दिया. कई घंटे बीत जाने के बाद असंतुष्ट ED की टीम ने MLC के बेटे को गिरफ्तार कर लिया. अब मंगलवार को ED की टीम उसे स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी. संभावना है कि कन्हैया प्रसाद को रिमांड पर लिया जा सकता है. क्योंकि, कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब सिर्फ बाप और बेटे ही दे सकते हैं. पिता पहले से 6 दिनों की रिमांड पर हैं. ED की टीम दोनों को एक साथ बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी में है.

7 दिनों में चौथी गिरफ्तारी

Bihar News: MLC राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया प्रसाद ब्रॉडसन्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. बालू का सिंडिकेट चलाते हैं. इनके ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. इस मामले में पिछले 7 दिनों में ED की टीम कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. सबसे पहले 13 सितंबर ED की टीम ने इनके पटना और भोजपुर के ठिकानों पर छापेमारी की थी. भोजपुर में राधा चरण सेठ से लंबी पूछताछ की थी.

इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर पटना लाया गया था. इनके साथी और बालू के अवैध सिंडिकेट से जुड़े जगनारायण सिंह और उनके बेटे सतीश कुमार को धनबाद से 16 सितंबर को गिरफ्तार किया. ये दोनों आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर भी हैं. इन तीनों के बाद चौथी गिरफ्तारी कन्हैया प्रसाद की है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest News