Wasim Akram: बिखरी हुई विरासत को समेटकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बुलंदी तक पहुचाने वाले वसीम अकरम को कौन नहीं जानता हैं. ये वही पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं जिन्हें क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. 3 जून 1966 को लाहौर मे जन्मे वसीम अकरम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर बेहद सफल रहा जो 1984 से 2003 तक चला.
वसीम अकरम पाकिस्तान के एकलौते गेंदबाज थे जो अपनी गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता और अपनी घातक गति के लिए जाने जाते थे.गेंद को रिवर्स स्विंग कराने की कलात्मक क्षमता ने उन्हे मजबूत गेंदबाज बना दिया. वसीम अकरम की उपलब्धि की बात करे तो उनके नेतृत्व में ही पाकिस्तान ने 1992 में क्रिकेट विश्व कप जीता था. जो देश के क्रिकेट इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी.
Wasim Akram: वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में पाकिस्तान के टॉप गेंदबाजो में से एक थे. वसीम ने अपने करियर के दौरान 900 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए. हालांकि अकरम का करियर विवादों से अछूता नहीं रहा. मैच फिक्सिंग से लेकर मैदान पर झगड़ों के आरोपों से घिरे रहने वाले खिलाड़ीयो में से एक थे.