World Cup 2023: वर्ल्ड कप का भुत अब भारतीय फैंस पर सवार हो चुका हैं. इसकी एक टिकट पाने के लिए उनका उत्साह सातवे आसमान पर दिख रहा हैं. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
-
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, अब एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी संभालेंगे टीम इंडिया की कमान!
मगर इस बीच बीसीसीआई द्वारा कुछ खास हस्तियों को गोल्डन टिकट दिया जा रहा हैं. जिसे वीआईपी गेट पास भी कह सकते हैं. हालंकी अब तक बीसीसीआई ने दो लोगों को ही गोल्डन टिकट दिया है जिनमे बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के बाद सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं. मगर इस बीच सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से एक डिमांड की है कि महेन्द्र सिंह धोनी और इसरो चीफ को भी गोल्डन टिकट दिया जाए.
World Cup 2023: दरअसल, गोल्डन टिकट एक तरह का वीआईपी पास होता है जो कुछ चुनिंदा लोगों को ही दिया जाता है और जिसे भी ये गोल्डन टिकट मिलता है उसे वीआईपी बॉक्स से सभी मैच देखने को मिलते है. यह टिकट देश के सम्मान के लिहाज से चुनिंदा शख्सियतों को दिया जाता है.